Snake Viral Video: देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश हो रही है, भारी बारिश के चलते कई बार जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन जाती है. बारिश होने पर कई बार बिलों में पानी भर जाने की वजह से खतरनाक सांप (Dangerous Snake) रिहायशी इलाकों (Residential Area) में दाखिल हो जाते हैं. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि रिहायशी इलाके में दाखिल होने के बाद सांप छिपने के लिए ऐसी जगह ढूंढते हैं, जहां उन्हें कोई न देख पाए. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप (Snake) को जूते (Shoe) के अंदर छिपकर मजे से आराम करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस नजारे को देखकर जैसे लोगों के होश उड़ गए हैं.
इस वीडियो को aartirescuerwildlifephotograph नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 4.2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह लोग भीड़ लगाकर सांप को आक्रामक बना रहे हैं, सिर्फ एक बंदा होगा तो सांप खुद से बाहर आ जाएगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- मैंने एक दिन बिना देखे जूता पहना था, उसमें छिपकली थी, अब और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जूती के अंदर कुंडली मारकर बैठा था किंग कोबरा, बाहर निकालने पर फन फैलाकर करने लगा अटैक
जूते में छिपकर आराम फरमाता सांप
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को रेस्क्यू करने वाली महिला जूते को उठाकर देखती है तो उसमें एक खतरनाक सांप बैठा हुआ दिखाई देता है. सांप जूते के अंदर मजे से आराम फरमा रहा होता है और जूते से बाहर निकलने के मूड में नजर नहीं आ रहा है. काफी मशक्कत के बाद महिला आखिरकार सांप को बाहर निकालती है. बताया जा रहा है कि यह रसल प्रजाति का कुकरी सांप था जो जहरीला नहीं होता है.