Viral Video: बारिश के मौसम (Rainy Season) में अक्सर कीड़े-मकौड़ों के अलावा सांप-बिच्छु जैसे जहरीले जीवों का खतरा बढ़ जाता है. ये जीव बारिश के दौरान अपने बिलों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगहों की तलाश में लोगों के घरों की तरफ रुख करने लगते हैं, इसलिए कहा जाता है कि इस मौसम में सतर्कता जरूरी है, क्योंकि ये जीव कब किस चीज में छुपकर बैठ जाएं, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. ऐसे में यह जरूरी है कि कपड़े, जूते, हेलमेट इत्यादि पहनने से पहले उसे अच्छे से झाड़ लें. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जूती के अंदर किंग कोबरा (King Cobra) छुपकर बैठा दिखाई दे रहा है, जब उसे निकालने की कोशिश की जाने लगी तो वो फन फैलाकर अटैक करने के मूड में आ गया.
इस वीडियो को @MindhackD को नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- सावधान रहें. बरसात के इस मौसम में जूता, सेंडिल में सीधे पैर ना डालें उन्हें कम से कम दो बार पलटा कर हल्के से जमीन पर पटकें और जांच परख लें उसके बाद ही पहनने के लिए पैर डालें. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सचेत करें. यह भी पढ़ें: Man Bites Snake: रेलकर्मी को जहरीले सांप ने डसा तो पलटवार करते हुए शख्स ने नागराज को काटा, हुआ ये अंजाम
जूती में छुपकर बैठा किंग कोबरा
सावधान रहें -
बरसात के इस मौसम में जूता, सेंडिल में सीधे पैर ना डालें उन्हें कम से कम दो बार पलटा कर हल्के से जमीन पर पटकें और जांच परख लें उसके बाद ही पहनने के लिए पैर डालें।
स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सचेत करें। pic.twitter.com/qUZa4o2bVb
— Mindhack.diva (@MindhackD) July 3, 2024
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- एक के तो हेलमेट में छिपकर बैठा हुआ था. वहीं, दूसरे का कहना है- बारिश में अलर्ट रहें भाइयों. वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा सांप एक जूती के अंदर छुपकर बैठा हुआ था. जूती में सांप को देखकर घरवालों ने स्नेक कैचर को बुलाया, जैसे ही स्नेक कैचर ने स्टिक को जूती के अंदर डाला, नागराज फन फैलाकर अटैक करने लगे. इस नजारे को देखकर परिवार वाले डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगते हैं.