मोबाइल की वजह से बाल-बाल बची यूक्रेनी सैनिक की जान, फायरिंग के दौरान फोन में जा लगी गोली (Watch Viral Video)
मोबाइल फोन ने बचाई यूक्रेनी सैनिक की जान (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: रूस और यूक्रेन (Russia And Ukraine) के बीच करीब दो महीने से जारी जंग (War) थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 फरवरी से दोनों देशों के बीच ऐसी जंग छिड़ी है, जिसमें सिर्फ विनाश ही विनाश नजर आ रहा है, बावजूद इसके दोनों देशों के बीच की यह जंग अब तक खत्म नहीं हुई है. दोनों देशों की इस जंग से जुड़ी तबाही वाली तस्वीरें और युद्ध के खौफनाक मंजर को बयां करने वाले कई वीडियो लगातार देखने को मिल रहे हैं. इस जंग से जुड़ा एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें फायरिंग के दौरान मोबाइल फोन (Mobile Phone) की वजह से एक यूक्रेनी सैनिक की जान बाल-बाल बच जाती है. दरअसल, फायरिंग के दौरान सैनिक की जेब में रखे मोबाइल फोन पर गोली जाकर लग जाती है, यह गोली फोन में धंस जाती है, जिसके चलते सैनिक की जान बच जाती है.

इस हैरान करने वाले वीडियो को यूट्यूब पर Raw Ukraine Videos नाम के चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 34,187 व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं, इसके साथ ही इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: शख्स को अपनी बेवकूफी की चुकानी पड़ी भारी कीमत, आग के सामने झूला झूलने के दौरान हुआ ऐसा हादसा कि... (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो यूक्रेनी सैनिक आपस में बात करते हैं और अपनी भाषा में एक-दूसरे का हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में एक यूक्रेनी सैनिक अपनी जेब से अपना मोबाइल फोन निकालकर दिखाता है, जिसके पिछले हिस्से में एक गोली धंसी हुई है, जो फायरिंग के दौरान सैनिक को लगने के बजाय उसके फोन को लग गई. बहरहाल, इस वीडियो को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि मोबाइल फोन इस सैनिक के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है, क्योंकि अगर मोबाइल फोन उस वक्त सैनिक की जेब में नहीं होता तो उसकी जान भी जा सकती थी.