शख्स को अपनी बेवकूफी की चुकानी पड़ी भारी कीमत, आग के सामने झूला झूलने के दौरान हुआ ऐसा हादसा कि... (Watch Viral Video)
आग के सामने झूला झूलता शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: वो कहावत तो आपने सुनी होगी कि आग (Fire) से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, वरना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. आग की एक छोटी सी चिंगारी सबकुछ जलाकर खाक कर सकती है, बावजूद इसके कई लोग आग से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स जलती हुई आग के सामने ऐसी मूर्खता कर बैठता कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है. दरअसल, शख्स आग के सामने झूला झूलता है और कई बार झूला आग के ऊपर तक पहुंच जाता है. इस दौरान अचानक से झूले की रस्सी टूट जाती है और शख्स आग पर ही जाकर धड़ाम से गिर पड़ता है. इस वीडियो को देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप हैरान भी हो जाएंगे.

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर deionsanders नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 6 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2,511,952 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार अंदाज में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यह भी पढ़ें: लोकल ट्रेन में चैन से सोने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, Viral Photo देख चकरा जाएगा आपका दिमाग

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by COACH PRIME (@deionsanders)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मजे से झूला झूल रहा है, जबकि सामने आग जल रही है. सामने जलती हुई आग को देखकर शख्स उसकी कोई भी परवाह नहीं करता है और झूला झूलने में मस्त दिखाई दे रहा है. उसे यह नहीं पता कि उसकी इस मूर्खता का क्या नतीजा हो सकता है? आखिरकार झूला झूलते समय अचानक से उसकी रस्सी टूट जाती है और शख्स गिर जाता है. गिरते समय उसका एक पैर आग में चला जाता है, लेकिन वो फौरन अपने पैर को खींच लेता है. राहत की बात तो यह है कि उसका पैर ही आग में पड़ा और वो बाल-बाल बच गया, वरना उसके साथ बड़ा हादसा हो सकता था.