संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम अक्सर किसी न किसी कंट्रोवर्सी में घिर ही जाता है. एक बार फिर वे विवादों में घिर गए हैं. पाकिस्तान की लड़की का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में काले रंग का हिजाब पहनी हुई महिला को ट्रम्प की "असली" बेटी होने का दावा करते हुए देखा जा सकता है. पोटूस को अपने "वालिद" के रूप में संदर्भित करते हुए, वीडियो में महिला को जर्नलिस्ट से कहते हुए देखा जा सकता है, "डोनाल्ड ट्रम्प मेरे असली पिता हैं और मैं अपने पिता से मिलना चाहती हूं.' महिला ने यह भी कहा कि ट्रम्प ने उसकी मां से कहा था कि वह लापरवाह है और वह अपनी बेटी की ठीक से देखभाल नहीं कर सकती. उसने दावा किया है कि,'ट्रम्प और उसकी मां अक्सर इस बात को लेकर झगड़ते थे. यह वीडियो शुरू में दिसंबर 2018 में दिखाई दिया था, सोशल मीडिया पर सितंबर में इस वीडियो को फिर से शेयर किया गया है और एक बार फिर से यह वायरल हो रहा है.
साल 2018 में वायरल होने के बाद इस वीडियो ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी थी, लेकिन फिर 2020 में वायरल होने के बाद लोगों का ज्यादा का ध्यान केन्द्रित करने में विफल रहा है. यह भी पढ़ें: America: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार मानी हार, लेकिन चुनाव में धांधली का लगाया आरोप
देखें वीडियो:
Meet this Pakistani girl who is claiming that she is Daughter of US President Donald Trump.
"I'm a serious Person, I'm not joking, I'm trump's Daughter" claims Pakistani Girl Ammara . #JustPakistaniThings😂😂 pic.twitter.com/0a2Q4kVLSk
— Asim Khan (@AsimKhanTweets) September 6, 2020
बता दें कि हालही में ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हार गए और चुनाव जीतने वाले उनके चैलेंजर जो बाइडेन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. ट्रंप 2020 राष्ट्रपति चुनाव हार जाने के बाद भी हार मानने से इनकार करने और बिडेन पर 'वोट धोखाधड़ी' के निराधार आरोप लगा रहे हैं.