Viral Video: मानसून के मौसम में एक्सीडेंट के कई वीडियो सामने आते है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें आप देख सकते है की एक ट्रक सड़कों पर गड्डे होने की वजह से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और अचानक ही ये सड़क की दूसरी तरफ पलट जाता है. वीडियो गुजरात के दमन शहर का बताया जा रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते है की सड़कों पर जगह -जगह पर गड्डे है और ट्रकचालक धीरे-धीरे ट्रक चला रहा है, इसी दौरान ट्रक एक साइड उसका बैलेंस चले जाता है और वो साइड में पलटी हो जाता है. पूरे देश में जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण कई जगहों पर सड़क ही पानी में बह गई है तो वही कई जगहों पर सड़कों पर गड्डे ही गड्डे दिखाई दे रहे है. ये भी पढ़े :Viral Video: सामने से आ रही थी ट्रेन और शख्स आराम से पटरियों पर चल रहा था, फिर नीचे उतरकर लोको-पायलट ने जो किया, वो देखिये
देखें वीडियो :
Failed double engine sarkar’s #GujaratModel roads.
A truck overturned due to a pothole on the Somnath Road in Daman, Gujarat. pic.twitter.com/3ELd7cA5mS
— Manish RJ (@mrjethwani_) July 25, 2024
गुजरात राज्य में भी जमकर बारिश ने कहर मचाकर रखा है. गुजरात में ही कई जगहों पर सड़क धसने के वीडियो और सड़क में बड़ा गड्डा हो जाने के वीडियो वायरल हो रहे थे.
भरी बारिश के कारण सड़कों पर एक्सीडेंट की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. दमन के इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @mrjethwani_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.