सर्द हवाओं का झोंका, चारों ओर बर्फ की चादर, और इस सफेद परिदृश्य के बीच से गुजरती हुई भारतीय रेलवे की बरामूला-बनिहाल ट्रेन मानो किसी जादुई सफर पर ले जा रही हो. यह यात्रा न सिर्फ आपको मंत्रमुग्ध कर देगी, बल्कि आपके दिल में अविस्मरणीय यादें भी बना देगी.
बरामूला से शुरू होकर यह ट्रेन आपको कश्मीर घाटी के दिल में ले जाती है. रास्ते में बर्फ से ढके पहाड़ और नदी का मनोरम दृश्य आपके मन को मोह लेता है. ट्रेन की खिड़की से झांकते हुए आप बर्फ से जमी पेड़ों को निहार सकते हैं, दूर गांवों के धुएँ को उठते देख सकते हैं, और स्थानीय लोगों के जीवन की झलक पा सकते हैं.
Snow Covered Train Ride in Kashmir 😍
Train Journey Switzerland of India 🇮🇳 pic.twitter.com/KEKU1YKTYu
— Ambuj Mishra (@Ambujmishra9090) February 1, 2024
यह यात्रा सिर्फ दृश्यों के बारे में ही नहीं है, बल्कि सर्दियों के जादू को भी करीब से महसूस करने का एक अनूठा अनुभव है. बर्फ की सफाई, ताजी हवा की खुशबू, और चारों ओर का शांत वातावरण आपको तनावमुक्त कर देगा. ट्रेन में बैठे हुए आप गर्म चाय की चुस्की ले सकते हैं या फिर किताब पढ़कर मस्ती कर सकते हैं.
इस ट्रेन यात्रा की खासियत यह भी है कि आप कश्मीर के इतिहास और संस्कृति को भी करीब से जान सकते हैं. अगर आप सर्दियों में किसी खास जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बरामूला-बनिहाल ट्रेन यात्रा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह यात्रा आपको न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू कराएगी, बल्कि आपको सर्दियों के जादू का भी अहसास कराएगी.