TikTok स्टार से राजनेता बनीं सोनाली फोगाट, हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP के टिकट पर आजमाएंगी किस्मत, देखिए इस सोशल मीडिया सेलिब्रिटी के वायरल वीडियो
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Photo Credits: File Image)

चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) का बिगुल बज चुका है और गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने टिकटॉक सनसनी (TikTok Sensation) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को टिकट देकर हर किसी को हैरत में डाल दिया. बीजेपी ने अपनी लिस्ट जारी करते हुए सोनाली फोगाट को आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur vidhansabha Seat) से प्रत्याशी बनाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में सोनाली फोगाट कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को कड़ी टक्कर देंगी. सोनाली फोगाट टिकटॉप पर अपनी वीडियो बनाकर अपलोड़ करती हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोगाट के टिकटॉक पर करीब 1,21,500 फॉलोअर्स हैं, जबकि सोनाली टिकटॉक पर सिर्फ 47 लोगों को फॉलो करती हैं. राजनीति में आने से पहले टिकटॉक स्टार सोनाली अभिनय में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं और उन्होंने कुछ टेलीविजन शो में भी काम किया है, लेकिन उन्हें लोकप्रिता टिकटॉक की बदौलत मिली है. चलिए टिकटॉक स्टार से राजनेता बनीं सोनाली फोगाट की वायरल वीडियोज पर एक नजर डालते हैं.

सोनाली फोगाट के वायरल टिकटॉक वीडियो-

ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं...

मुझे चांद नजर आ गया... मुबारकां...

यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: TikTok स्टार सोनाली फोगाट को BJP से मिला टिकट, कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई को देंगी टक्कर

दिल दियां गल्लां....

धर्मेंद्र, अमित शाह के साथ सोनाली फोगाट

हमारी अधूरी कहानी...

फोगाट का एक और लोकप्रिय वीडियो-

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के चयन में काफी सावधानी बरत रही है. हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें है, जिनके लिए 21 अक्टूबर को मतदान किए जाएंगे और 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी और पार्टी द्वारा मनोहर लाल खट्टर सीएम के तौर पर चुने गए थे.