Tiger Viral Video: शिकार करने के बाद गाय को अपने मुंह से घसीटकर जंगल ले गया बाघ, इंटरनेट पर वायरल हुआ यह दुर्लभ वीडियो
शिकार को घसीटकर ले जाता बाघ (Photo Credits: Twitter)

Tiger Viral Video: अपनी ताकत, दृढ़ता और फुर्ती के कारण बाघ को राष्ट्रीय पशु (National Animal) कहलाने का गौरव प्राप्त है. बाघ (Tiger) आमतौर पर अन्य जंगली जानवरों का शिकार करके अपना पेट भरते हैं. मानव बस्तियों से भी बाघ कभी-कभी पालतू जानवरों (Pet Animals) को उठाकर ले जाते हैं और वे इंसानों का शिकार भी आसानी से कर सकते हैं. बाघों को अपना पेट भरने के लिए किसी न किसी जानवर का शिकार करना पड़ता है. बाघ द्वारा शिकार किए जाने का एक दुर्लभ वीडियो (Rare Video) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ गाय (Cow) का शिकार करने के बाद उसे अपने मुंह से घसीटते हुए जंगल (Tiger Drags Prey With His Mouth) ले जाता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने गुरुवार को ट्विटर पर शेयर किया है.

आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- बाघ की ताकत प्रेरणादायक है. एक गाय का शिकार करने के बाद वो अपने मुंह की ताकत से घसीटकर ले जाता है. यह ऐसे ही बिना वजह राजा नहीं है. सेंट्रल इंडियन टाइगर रिजर्व से... सूर्य केशरी द्वारा शेयर किया गया दुर्लभ वीडियो.... यह भी पढें: Lionesses & Hyenas Fight Video: जब लकड़बग्घों के झुंड ने किया शेरनी पर हमला, इस जबरदस्त लड़ाई के वायरल वीडियो में छुपा है महत्वपूर्ण संदेश

देखें वीडियो-

करीब 14 सेकेंड के इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर किए जाने के महज एक घंटे के भीतर 3 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और अब यह तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ ने एक गाय का शिकार किया है. इसके बाद वो मृत गाय को अपने मुंह से घसीटता हुआ जंगल में एक स्थान पर ले जाता है. जंगल में एक सुरक्षित स्थान पर अपने शिकार को लेकर पहुंचने के बाद वह अपने मुंह से गाय की गर्दन को छोड़ता है.