Viral Video: पक्षी (Bird) अपने पंख फैलाकर आसमान में आजादी से उड़ना पसंद करते हैं, लेकिन जब पक्षियों का विशाल समूह एक साथ आसमान में उड़ान भरने लगे तो कई बार नजारा काफी अद्भुत हो जाता है, क्योंकि आसमान में उड़ान भरते समय ये पक्षी आसमान में कलाबाजी दिखाकर लोगों का दिल जीत लेते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर पक्षियों (Birds) के करतब का अनोखा वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हजारों पक्षियों का एक झुंड आसमान में उड़ान भरता है और इस दौरान उनकी कलाबाजी का नजारा इतना अद्भुत नजर आता है, जिसे देख लोगों की नजरें नहीं हट पा रही थीं. इस खूबसूरत नजारे को सस्सारी (Sassari), सार्डिनिया (Sardinia) के 41 वर्षीय डॉक्टर रॉबर्टो बिदाउ (Roberto Biddau) ने शेयर किया है, जो वाकई मनमोहक है.
इस वीडियो को zefiro82 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा साल में एक ही समय में देखने को मिलता है. प्रकृति की इस क्रिएटिविटी को देखकर लोक मंत्रमुग्ध हो गए हैं. यह भी पढ़ें: आसमान में उड़ान भरने वाली चिड़िया समंदर की गहराइयों में तैरती आई नजर, पक्षी को देख मछलियों के भी उड़े होश (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साथ हजारों मैना आसमान में उड़ान भर रही हैं. पहली बार में देखकर तो ऐसा लगता है कि कोई विशालकाय आकृति आसमान में हलचल कर रही है, लेकिन फिर नजर आता है कि एक साथ हजारों मैना मिलकर आसमान में बेहद खूबसूरत आकृति बनाती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस तरह का नजारा देखने के लिए लोग सालभर इंतजार करते हैं. वीडियो शेयर करने वाले रॉबर्टो बिदाउ की मानें तो ये पक्षी दक्षिण की ओर पलायन कर रहे हैं और शरद ऋतु में वे सस्सारी पहुंचते हैं, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है.