आसमान में उड़ान भरने वाली चिड़िया समंदर की गहराइयों में तैरती आई नजर, पक्षी को देख मछलियों के भी उड़े होश (Watch Viral Video)
पानी में तैरती चिड़िया (Photo Credits: X)

Bird Swimming Viral Video: पक्षी (Bird) अपने पंखों को फैलाकर आसमान की ऊंचाइयों में उड़ान भरते हैं, जबकि मछलियों (Fish) को जल की रानी कहा जाता है जो पानी के अंदर तैरती हैं. ऐसे में क्या यह कल्पना की जा सकती है कि आसमान में उड़ने वाली कोई चिड़िया पानी में मछलियों की तरह तैरने लग जाए. यह भले ही नामुमकिन सी चीज लगती है, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आसमान में उड़ने वाली एक चिड़िया पानी में तैरती हुई नजर आ रही है, चिड़िया को तैरते देख पानी में मौजूद मछलियों के भी मानों होश ही उड़ गए हैं. यकीनन आप भी इस नजारे को देख हैरान हो जाएंगे.

इस वीडियो को ThebestFigen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 210.5k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की भरमार देखने को मिल रही है. एक यूजर ने लिखा है- यह बहुत ही अनोखा मामला है, इससे पहले किसी भी चिड़िया को इस तरह से नहीं देखा है, जबकि एक अन्य ने लिखा है- गजब, मछलियां भी सोच रही होंगी कि आखिर ये जीव समुद्र में क्या कर रहा है. यह भी पढ़ें: Gourami Fish Viral Video: गौरामी मछलियां किस करके करती हैं एक-दूसरे से लड़ाई, नजारा देख लोग खा जाते हैं धोखा

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिड़िया समुद्र की गहराई में बड़े ही मजे से तैर रही है. इस चिड़िया को तैरते देक समुद्र की बाकी मछलियां भी हैरान नजर आ रही हैं. चिड़िया बड़ी ही आसानी से अपने पंखों के साथ मछलियों के साथ तैर रही है, जिसे देखकर लोग भी यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर आसमान में उड़ने वाली चिड़िया इतनी आसानी से पानी में कैसे तैर रही है.