Viral Pics: लोगों के आकर्षण का केंद्र बना कश्मीर की हसीन वादियों का यह इग्लू कैफे, तस्वीरें देख आप भी जाना चाहेंगे वहां
इग्लू कैफे (Photo Credits: Twitter)

Viral Pics: कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) की हर एक चीज हमें जन्नत में होने का एहसास दिलाती है, इसलिए इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है. सर्दियों में मौसम में कश्मीर घाटी में हो रही बर्फबारी (Snowfall) पर्यटकों (Tourists) को खासा लुभाती है. वहीं चिनार के पेड़ों और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच अब जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में खुला इग्लू कैफे (Igloo Cafe) लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जी हां, गुलमर्ग के स्की-रिसॉर्ट में हाल ही में इस इग्लू कैफे को खोला गया है, जिसकी ऊंचाई करीब 37.5 फीट बताई जा रही है. इस इग्लू कैफे का निर्माण करने वाले सैयद वसीम शाह ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे बताया है. इस इग्लू कैफे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Pics) हो रही हैं और इन तस्वीरों को देखकर यकीनन आप भी इस जगह पर जरूर जाना चाहेंगे.

इस इग्लू कैफे के निर्माता सैयद वसीम शाह की मानें तो उन्होंने कुछ साल पहले स्विटजरलैंड में इस तरह के कॉन्सेप्ट को देखा था और वहीं से उन्हें यह प्रेरणा मिली. उनका कहना है कि उन्होंने इस इग्लू कैफे की शुरुआत पिछले साल की थी और साथ ही यह दावा किया है कि यह एशिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे है. इस साल इसकी ऊंचाई को और बढ़ाया गया है, जिसके बाद इसकी ऊंचाई बढ़कर 37.5 फीट हो गई है और इसका व्यास 44.4 फीट है. यह भी पढ़ें: Lightning Bolt: आकाश में घटी दुर्लभ घटना, 769 km दूरी तक एक साथ चमकी बिजली, बना विश्व रिकॉर्ड

देखें तस्वीरें-

इस इग्लू कैफे की खासियतों पर गौर फरमाएं तो शाह के मुताबिक, यहां एक बार में करीब 40 लोग खाना खा सकते हैं. यहां आनेवाले सैलानियों को बर्फ की टेबल पर खाना परोसा जाता है. इस इग्लू कैफे को बनाने में पूरे 64 दिन का समय लगा है और इसका निर्माण करने में 25 लोगों ने दिन रात मेहनत की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह इग्लू कैफे 15 मार्च तक खड़ा रहेगा और फिर गर्मियों के आगमन के साथ ही इसे आम लोगों व सैलानियों के लिए बंद कर दिया जाएगा.