
आज की भागदौड़ भरी शहरी जिंदगी में, एक पल का ध्यान भटकना भी आपको भारी पड़ सकता है. दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में फोन छीनने और चोरी के बढ़ते मामलों के साथ, सार्वजनिक परिवहन ऐसे अपराधों का केंद्र बन गया है. चोर अब ज़्यादा होशियार और तेज़ हो गए हैं, और एक नया वायरल वीडियो इस बात को साबित करता है. ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. हाल ही में एक्स पर शेयर किए गए एक सीसीटीवी वीडियो में एक चोर बस कंडक्टर का फोन चुराता हुआ दिखाई दे रहा है, ठीक उसकी ड्यूटी के बीच में. चोर की इस चालाकी भरी और सोची-समझी हरकत ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और यात्रियों और कर्मचारियों को हर समय कितना सतर्क रहना चाहिए, इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह भी पढ़ें: Ranchi Shocker: चोरों ने लिखवाई एफआईआर, कहा- चोरी करने गए थे तो गांव वालों ने मिलकर पिटाई कर दी
चोर चलती बस में बैठे कंडक्टर का फोन चुराकर भागा
A thief stole a money bag of Bus Conductor pic.twitter.com/QzRLcEwUND
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 9, 2025