Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर किसी न किसी ऐस वीडियो पर नजर पड़ ही जाती है जो इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं. खासकर पुलिसकर्मियों के कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहे हैं, जिनमें वो मसीहा बनकर किसी न किसी की जिंदगी बचाते नजर आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें दलदल (Swamp) में फंसे एक शख्स की मसीहा बनकर पुलिसकर्मी (Policeman) जान बचाता है. दरअसल, दिल्ली के मंजनू का टीला इलाके में एक पुलिसकर्मी ने बहुत बहादुरी से एक शख्स को यमुना नदी के दलदल में डूबने से बचा लिया. बताया जा रहा है कि दलदल में फंसते ही शख्स ने शोर मचाना शुरू कर दिया, उसकी पुकार सुनकर एक पुलिसकर्मी ने अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचाई.
इस वीडियो को मुकेश सिंह सेंगर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- दिल्ली के सिविल लाइन्स थाने में तैनात कॉन्स्टेबल शिवकुमार ने यमुना के दलदल में फंसे हुए शख्स को सूझबूझ दिखाते हुए गणपति विसर्जन के दौरान यमुना किनारे पड़े कपड़ो की रस्सी बनाकर उसे निकाल लिया और उसकी जान बचा ली.
देखें वीडियो-
दिल्ली के सिविल लाइन्स थाने में तैनात कॉन्स्टेबल शिवकुमार ने यमुना के दलदल में फंसे हुए शख्स को सूझबूझ दिखाते हुए गणपति विसर्जन के दौरान यमुना किनारे पड़े कपड़ो की रस्सी बनाकर उसे निकाल लिया और उसकी जान बचा ली pic.twitter.com/Y8qXN4tDKK
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) October 8, 2021
बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल शिवकुमार मंजनू का टीला इलाके में गश्त पर थे, तभी उन्हें यमुना किनारे एक शख्स की चीख सुनाई दी और वो फौरन घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक शख्स नदी के दलदल में डूब रहा था और मदद के लिए चीख रहा था. इसके बाद कॉन्स्टेबल ने शिवकुमार को रस्सियों और पुराने कपड़े की मदद से एक लंबी रस्सी तैयार करके शख्स की तरफ फेंका और उसकी जान बचा ली.