तेलंगाना: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के तांडव के आगे लोग बेबस नजर आ रहे हैं. इस महामारी की बेकाबू होती रफ्तार से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. आलम तो यह है कि संक्रमितों की तादात में बेहिसाब बढ़ोत्तरी हो रही है और मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इस संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने और मास्क (Mask) का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. दरअसल, इस तस्वीर में तेलंगाना (Telanagana) का एक शख्स अपने चेहरे पर चिड़िया के घोंसले का मास्क पहने हुए नजर आ रहा है, क्योंकि वह मास्क खरीदने में सक्षम नहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में तेलंगाना में रहने वाले Mekala Kurmayya नाम के एक शख्स अपने चेहरे पर चिड़िया के घोंसले का मास्क पहने हुए दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को @revathitweets नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ बताया गया है कि यह शख्स मास्क नहीं खरीद सकता, इसलिए चिड़िया के घोंसले का मास्क पहना है. यह भी पढ़ें: Oxygen Man! मुंबई के मसीहा बने शाहनवाज शेख, जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बेच दी अपनी 22 लाख की SUV कार
देखें तस्वीर-
Mekala Kurmayya can’t buy a mask-still wore one. Kurmayya who hails from Chinnamunugal Chad in Mahabubnagar district #Telangana came to mandal center for a pension wearing a bird-nest as a mask! Not the best-but he tried. Govts should distribute masks for those who can’t afford pic.twitter.com/NogkmgNr5n
— Revathi (@revathitweets) April 22, 2021
बताया जा रहा है कि Kurmayya तेलंगाना के महबूबनगर (Mahabubnagar) जिले के चिन्नमुनुगल चाद (Chinnamunugal Chad) के रहने वाले हैं. वो पेंशन के लिए मंडल केंद्र पर चिड़िया के घोंसले का मास्क पहनकर पहुंचे. भले ही उनके पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं है, लेकिन उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए चिड़िया के घोंसले का ही सही पर मास्क तो पहना है. इस तस्वीर को देखकर यह लगता है कि सरकार को कम से कम उन लोगों को मास्क जरूर वितरित करना चाहिए, जो मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं.