पानी के दैत्य मगरमच्छ को गली के आवारा कुत्ते ने दे दी पटखनी, शिकारी को पल भर में सिखाया सबक (Watch Viral Video)
कुत्ते ने मगरमच्छ को सिखाया सबक (Photo Credits: X)

Viral Video: जिस तरह से जंगल में शेर की हुकूमत चलती है, वैसे ही पानी में खूंखार मगरमच्छ (Crocodile) का राज चलता है. मगरमच्छ अपनी ताकत और शिकार करने की रणनीति से बड़े-बड़े जानवरों को अपना शिकार बना लेता है. अगर कोई इस जानवर के चंगुल में फंस जाए तो उसका बचना नामुमकिन होता है और पल भर में उसका काम तमाम हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर मगरमच्छ का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें गली का एक आवारा कुत्ता (Stray Dog) पानी के इस खूंखार दैत्य को पटखनी देता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही कुत्ता पल भर में मगरमच्छ को सबक सिखाता हुआ भी नजर आता है.

इस वीडियो को @Predatorvids नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो ने कुत्ते की बहादुरी और जज्बे की तारीफ करने के लिए लोगों को मजबूर कर दिया है. एक यूजर ने लिखा है- एक अकेले कुत्ते ने तो इस मगरमच्छ को दिन में तारे दिखा दिए, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- अब यह मगरमच्छ अपनी पूरी जिंदगी कुत्तों से डरा करेगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय एनाकोंडा की चंगुल में फंसा खूंखार मगरमच्छ, खतरनाक लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

खूंखार मगरमच्छ को कुत्ते ने दी पटखनी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गली में कुत्ता तालाब के किनारे खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ एक विशालकाय मगरमच्छ शख्स के कब्जे से छूट जाता है और वो बड़ी तेजी से कुत्ते की तरफ बढ़ता है. मगरमच्छ को अपने करीब आते देख उससे डरने के बजाय कुत्ता भौंकने लगता है और उसका डटकर सामना करता है. कुत्ता कुछ इस तरह से मगरमच्छ की गर्दन दबोच लेता है, जिससे मगरमच्छ चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता है. इस नजारे को देखकर लोग न सिर्फ हैरान हो रहे हैं, बल्कि कुत्ते की बहादुरी की सराहना भी कर रहे हैं.