Viral Video: विशालकाय एनाकोंडा की चंगुल में फंसा खूंखार मगरमच्छ, खतरनाक लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
एनाकोंडा और मगरमच्छ की लड़ाई (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगल की दुनिया में वही जानवर खुद को जिंदा रख पाता है जो लड़ने और शिकार करने की ताकत रखता हो, इसलिए खूंखार शिकारी जानवरों का जंगल में राज चलता है. उनकी तूफानी रफ्तार और उनके खौफनाक शिकारी अंदाज को देख अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, लेकिन जब दो खूंखार जानवरों का आमना-सामना हो जाता है तो मंजर और भी भयावह होता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय एनाकोंडा (Anaconda) के चंगुल में पानी का दैत्य मगरमच्छ (Crocodile) आ जाता है. दोनों की इस लड़ाई में आखिर कौन किस पर भारी पड़ता है, यह देखकर आपके रोंगटे खड़ें हो जाएंगे.

इस वीडियो को @zarnab.lashaari नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एनाकोंडा बनाम मगरमच्छ. जंगल के टाइटन्स की लड़ाई. देखिए कैसे एक विशालकाय एनाकोंडा मगरमच्छ को जानलेवा तरह से गले में पकड़े हुए है. यह वीडियो लोगों को न सिर्फ रोमांचित कर रहा है, बल्कि यह प्रकृति के खतरनाक पहलुओं को भी सामने लाता है, जहां ताकतवर ही जिंदा बचता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: झील में रेंगते विशालकाय एनाकोंडा ने उड़ाए पर्यटकों के होश, ब्राजील से सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

एनाकोंडा और मगरमच्छ की लड़ाई 

वायरल हो रहे वीडियो में दो खतरनाक जीवों के बीच जिंदगी और मौत की जंग चल रही है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से विशालकाय एनाकोंडा ने पानी के दैत्य मगरमच्छ को दबोच रखा है. एनाकोंडा ने अपनी ताकतवर बॉडी से शिकार को कसकर पकड़ रखा है, ताकि उसका दम घोंट सके. दरअसल, एनाकोंडा की रणनीति यही होती है, वो अपने शिकार को अपनी बॉडी से लपेटकर सांस रोक देता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है. इस लड़ाई में एनाकोंडा भारी पड़ता दिख रहा है.