समुद्र किनारे अजीबो-गरीब जीव को देख उड़े लोगों के होश, जो दिखने में है सांप जितना लंबा और शार्क जैसा चौड़ा (Watch Viral Video)
ओरफिश (Photo Credits: Twitter)

Oarfish Viral Video: न्यूजीलैंड (New Zealand) के समुद्री तट (Sea Shore) पर उस वक्त लोगों के होश उड़ गए जब एक अत्यंत दुर्लभ सांप की आकार वाला और शार्क जैसे मुंह वाला जीव (Rare Creature) बहकर आ गया. मीडिया आउटलेट स्टफ के अनुसार, एक समुद्री जीवविज्ञानी डुनेडिन तट पर आराम फरमा रहे थे, तब उन्होंने समुद्र तट पर जाने वाले एक शख्स को बालू में कुछ जांचते हुए देखा. बताया जाता है कि ओटागो विश्वविद्यालय के डॉ. ब्रिडी एलन ने इसहाक विलियम्स द्वारा की गई इस रहस्यमय खोज की जांच की और तुरंत इस प्रजाति को पहचान लिया. इस प्रजाति की पहचान ओरफिश (Oarfish) के तौर पर हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मछली समुद्र के बालू में दुबकी हुई नजर आ रही है, जिसकी लंबाई देखने में सांप जैसी है, जबकि उसका मुंह शार्क मछली की तरह है. बताया जाता है कि ओरफिश एक दुर्लभ समुद्री जीव है जो आमतौर पर गहरे पानी में पाए जाते हैं. जब यह मछली समुद्र तट पर मिली तो उसकी हालत कुछ ठीक नहीं थी और वो काफी कमजोर लग रही थी. यह भी पढ़ें: Black Mamba Snake: बीच रोड़ पर फन फैलाए दिखा विशालकाय सांप, वायरल वीडियो में देखें कैसे नागराज ने सड़क को किया पार

देखें वीडियो-

वीडियो में नजर आ रही दुर्लभ मछली की लंबाई तकरीबन 3.6 मीटर लंबी बताई जा रही है. इसहाक विलियम्स ने जब ओरफिश को देखा तो उन्होंने तैरने में उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन वह सतह पर ही तैरती रही, क्योंकि उसकी हालत बेहद नाजुक थी. सांप की तरह लंबी और शार्क की तरह दिखने वाली इस मछली के वीडियो को देख लोग हैरान नजर आ रहे हैं.