Black Mamba Snake: बीच रोड़ पर फन फैलाए दिखा विशालकाय सांप, वायरल वीडियो में देखें कैसे नागराज ने सड़क को किया पार
ब्लैक मांबा सांप (Photo Credits: Facebook)

Black Mamba Snake Viral Video: सांपों (Snakes) के अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भरे पड़े हैं. दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों की विभिन्न प्रजातियों में इन दिनों ब्लैक मांबा का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक कार द्वारा कुचले जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक बड़ा ब्लैक मांबा सांप (Black Mamba Snake) फन फैलाकर सड़क पर रेंगता हुआ नजर आया. जब स्थानीय निवासियों ने सांप को यहां-वहां रेंगते हुए देखा तो इसकी सूचना सांप पकड़ने वाले निक इंवास को दी. सांप के सड़क पर होने की सूचना मिलते ही स्नेक कैचर निक इंवास मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना के वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है, जिसमें यह विशालकाय सांप फन फैलाकर सड़क पर रेंगता हुआ नजर आ रहा है.

इवांस की मानें तो जब निवासियों ने देखा कि ब्लैक मांबा घायल है तो उन्होंने उसे बचाने के लिए गाड़ियां रोक दीं और सांप को पकड़ने वाले को भी बुलाया. इवांस का कहना है कि काले मांबा इस तरह से अपने फन को तभी उठाते हैं, जब उन्हें लगता है कि वो किसी खतरे से घिर गए हैं. वरना आमतौर पर ये सांप शरीर को जमीन पर सपाट रखकर इधर-उधर रेंगते हैं. उन्होंने कहा कि उसके ऊपर से कार के गुजरने से सांप को काफी दर्द हुआ होगा. यह भी पढ़ें: Python Viral Video: जंगल से निकलकर अचानक सड़क पार करने लगा विशालकाय अजगर, देखते ही देखते थम गई गाड़ियां

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय ब्लैक मांबा अपने फन को उठाकर बीच सड़क पर रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है. वो फन को फैलाए हुए धीरे-धीरे रेंगते हुए सड़क को पार करता है. हालांकि मौके पर पहुंचे इवांस सांप को पकड़ने में कामयाब रहे और घायल मांबा को पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया. बताया जाता है कि ब्लैक मांबा सांप अत्यधिक विषैल होते हैं और इन्हें दुनिया के सबसे घातक सांपों में से एक माना जाता है. ब्लैक मांबा अफ्रीका के सबसे लंबे सांप होते हैं, जिनकी लंबाई 14 फीट तक हो सकती है.