Viral Video: आमतौर पर इंसान जहरीले सांपों (Venomous Snake) से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, क्योंकि अपने सामने जहरीले सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. कई सांप तो इतने जहरीले होते हैं कि अगर वो काट लें तो व्यक्ति की मौत निश्चित होती है. हालांकि इन जहरीले सांपों (Snakes) का कई अन्य प्राणी आसानी से शिकार भी कर लेते हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मकड़ी (Spider) बड़ी आसानी से जहरीले सांप को अपना शिकार बनाती है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी काफी हैरान है कि आखिर एक छोटी सी मकड़ी कैसे सांप का शिकार कर रही है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुधा रामेन (Sudha Ramen) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यहां कितने लोग जानते हैं कि मकड़ी का जाल स्टील की तुलना में लगभग पांच गुना ज्यादा मजबूत होता है. मकड़ी इस तरह से अपना शिकार फंसाने के लिए जाल का इस्तेमाल करती है. अपने जाल में फंसाकर वह ज्यादातर छोटे कीड़े, मक्खी और छिपकलियों को खा जाती है. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जब King Cobra ने की शख्स को काटने की कोशिश, बाल-बाल बचा स्नैक कैचर (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
How many here know that Spider web material is roughly five times stronger than steel.
And this is how they use their web to trap the prey. Mostly they feed on small insects, flies and lizards. pic.twitter.com/YhxAm4jJWT
— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) January 20, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप मकड़ी के जाल में फंस गया है और खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. इस जाल के पास एक मकड़ी भी नजर आ रही है, जो कुछ ही देर में सांप के फन के पास आ जाती है और उसे अपने बुने हुए जाल में लपेटने की कोशिश करती है. जाल में फंसने के कारण सांप तड़पता हुआ दिखाई देता है और मकड़ी सांप के फन के पास काटने की कोशिश करती है. 20 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 80.5K व्यूज मिल चुके हैं.