शिकार करने के इरादे से सांप ने किया गिलहरी पर अटैक, Viral Video में देखे इस खूनी जंग का क्या हुआ अंजाम
सांप और गिलहरी की लड़ाई (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सांपों (Snakes) के कई हैरतअंगेज वीडियोज की सोशल मीडिया (Social Media) पर भरमार लगी है. विभिन्न प्रजातियों के सांपों से जुड़े रोमांचक वीडियो अक्सर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं, जिनमें सांपों को किसी अन्य प्राणी का शिकार या फिर किसी प्राणी का शिकार बनते हुए देखा जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर सांप (Snake) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नागराज शिकार करने के इरादे से एक गिलहरी (Squirrel) पर हमला कर देते हैं. इस हमले में गिलहरी भी हार नहीं मानती है और सांप को मुंहतोड़ जवाब देती है. देखते ही देखते गिलहरी और सांप के बीच खूनी जंग छिड़ जाती है, लेकिन इसका अंजाम क्या होता है, इसके लिए इस वीडियो को अंत तक देखें.

वीडियो को नेचर इज ब्रूटल नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. हालांकि इस वीडियो को इसी साल 1 फरवरी को शेयर किया गया था, लेकिन यह एक बार फिर से इंटरनेट पर छा गया है. इसे अब तक 101.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस वीडियो को 217 लोगों ने रीट्वीट और 1,161 लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को देखकर लोग हैरान नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Sand Boa Snake: ब्लैक मार्केट में सैंड बोआ सांप की है सबसे ज्यादा डिमांड, जानें क्यों की जाती है इसकी तस्करी

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है एक सांप अपने फन से बार-बार गिलहरी पर अटैक करता है, लेकिन अपनी सूझबुझ का इस्तेमाल करते हुए गिलहरी हर बार उसके वार से खुद को बचा लेती है. गिलहरी बेखौफ होकर सांप के हर वार का जवाब देती है और सांप भी उस पर हमला करना जारी रखता है. हमले के दौरान जब एक बार सांप उस पर फिर से अटैक करता है तो गिलहरी झट से उसके फन को पकड़ लेती है और उसे अपने दांतों से कुतरने लगती है. गिलहरी उसके फन को तब तक कुतरती रहती है, जब तक कि सांप दम नहीं तोड़ देता है.