Baby Turtle Viral Video: वैसे तो इस धरती पर कुछए की कई प्रजाति पाई जाती है, लेकिन ये मुख्य तौर पर दो तरह के होते हैं. इनमें एक प्रकार के कछुए अधिकांश समय जमीन पर बिताते हैं, जबकि दूसरे प्रकार के कछुए समुद्री होते हैं जो अपना जीवन महासागरों में व्यतीत करते हैं. इनमें , मादा कछुए गर्मी के मौसम में कुछ समय के लिए समंदर के किनारे पर आकर अंडे देती हैं और उन्हें रेत में दबाने के बाद वापस पानी में चली जाती हैं. कई हफ्तों तक अंडे रेत में पड़े होते हैं और उनमें से जब छोटे कछुए निकलते हैं तो वो रेंगते हुए समंदर में जाने की कोशिश करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा कछुआ (Baby Turtle) रेंगते हुए सतह से पानी में जाने की कोशिश करता है.
इस वीडियो को @shouldhaveanima नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- छोटे कछुए का जीवन मंगलमय हो. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 47k व्यूज मिल चुके हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पलक झपकते ही जिंदा केकड़े को निगल गया कछुआ, शिकार करने के तेज रफ्तार को देख हैरान हो जाएंगे आप
रेंगते हुए समंदर में पहुंचा नन्हा कछुआ
have a nice life little turtle! 🐢 pic.twitter.com/kgAItN2zAG
— why you should have an animal (@shouldhaveanima) December 13, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा सा कछुआ समुद्र की सतह से धीमी रफ्तार में रेंगते हुए पानी में जाने की कोशिश करता है. अपनी कोशिश के दम पर वो पानी में पहुंच जाता है और पानी में जाते ही नन्हा कछुआ तैरने लगता है. पानी के बहाव में तैरते हुए नन्हा कछुआ आगे जाता हुआ नजर आ रहा है.