फेसबुक पर भाई को किया अनफ्रेंड और ब्लॉक, गुस्से में शख्स ने बहन को मारी गोली
प्रतिकात्मक तस्वीर (photo credit- Pixabay)

अलास्का के एक शख्स को उसकी बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. ख़बरों के अनुसार शख्स की बहन ने अपने भाई को फेसबुक पर अनफ्रेंड और ब्लॉक कर दिया था, जिसके बाद थैंक्स गिविंग के दौरान शख्स ने अपनी बहन को मारने का फैसला किया. एंकरेज पुलिस विभाग ने 27 वर्षीय मोजेस टोनी क्रो (Moses Tony Crowe) को पिछले हफ्ते उसकी बहन अमांडा रोज ओवेन (Amanda Rose Owen) की घातक मौत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें गुरुवार 28 नवंबर की दोपहर 3:14 बजे के आसपास किसी को गोली मारने की खबर मिली. जब वे पहुंचे तो अधिकारियों ने 23 वर्षीय ओवेन के शरीर के ऊपरी हिस्से पर गोली लगे हुए देखा.

ओवन को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. एंकोरेज डेली न्यूज (Anchorage Daily News) के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि उस दिन उन्हें 911 नंबर पर दो कॉल आए थे पहला कॉल ओवेन के अंकल का और दूसरा टोनी की दादी का. ओवेन के चाचा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने थैंक्सगिविंग खाना पकाते समय एक आवाज सुनी जब उन्होंने देखा तो पता चला कि 23 वर्षीय ओवेन को गोली मार दी गई है. उस समय वह "बेहोश थी लेकिन उसकी सांसे चल रही थी. "

यह भी पढ़ें: सीरियल रेपिस्ट ने मां को इलेक्ट्रिक तार से बांधा, उसके सामने 17 वर्षीय बेटी और 11 वर्षीय बेटे का किया बलात्कार

टोनी की दादी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ओवन को गोली लगते हुए देखा और आरोपी के तौर पर अपने पोते टोनी का नाम लिया. दादी ने बताया कि ओवेन अपने एक साल के बेटे को गोद में लेकर उनसे बात कर रही थी, तभी क्रो कमरे में आया. ओवेन द्वारा उसे फेसबुक पर अनफ्रेंड और ब्लॉक  करने को लेकर वो बहुत दुखी था. दादी ने बताया कि क्रो ने अपनी जेब से बन्दूक निकाली, हलांकि वो इस बात से अंजान थीं कि वो चीज क्या थी, क्योंकि क्रो ने उन्हें मेनुपुलेट किया. उसके बाद क्रो ने ओवेन के सर पर बंदूक दागी और गोली चला दी.

गोली चलने के बाद क्रो ने दादी को पुलिस को फोन करने से मना किया, नहीं तो उसे जिंदगी भर जेल में रहना पड़ता. घटना के तुरंत बाद उसने घर छोड़ दिया. लगभग 7:10 बजे पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषणा कि वे क्रो की खोज कर रहे हैं, आखिरकार पेट्रोलिंग अधिकारियों और एक स्वाट टीम द्वारा क्रो को पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेकेंड डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया है.