मुंबई पुलिस ने शहर के पॉश कोलाबा इलाके की एक होटल में पिछले साल एक युवती की मौत के मामले में उसके इजरायली प्रेमी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट मौत का कारण सेक्स के दौरान गर्लफ्रेंड के दम घुटने को बताया गया है. युवती भी इजरायल से ही ताल्लुक रखती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पिछले साल मार्च में उस समय हुई, जब यह प्रेमी जोड़ा एक टूरिस्ट वीजा पर मुंबई आए थे. दोनों कोलाबा इलाके के एक होटल में रुके थे.
फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार होटल में यौन संबंध के दौरान यकोव उत्तेजित हो गए और उन्होंने अपनी प्रेमिका के गर्दन पर कथित तौर पर इतना दबाव बना दिया कि उसका दम घुट गया. दम घुटने की वजह से महिला पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिला जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
बहरहाल, पुलिस ने अब गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मौजूदा समय में याकोव इजरायल में है. वहीं, पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.