गजब! भुवनेश्वर के इस रेस्टॉरेंट में रोबोट परोसते हैं खाना, रोबो सेफ को देखने के लिए उमड़ रही है लोगों की भीड़
रोबोट (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर: आपने दुनिया के कई ऐसे अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में जरूर सुना होगा जहां रोबोट ग्राहकों को खाना परोसते हैं, लेकिन अब आप पूर्वी भारत में भी रोबोट (Robot) के हाथों से खाना लेकर खाने का आनंद उठा सकते हैं. जी हां, ओडिशा (Odisha)  भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एक अनोखा रेस्टोरेंट खुला है. इस रेस्टोरेंट की खासियत है कि यहां कोई इंसान नहीं, बल्कि रोबोट ग्राहकों को खाना परोसते हैं. इस रेस्टोरेंट में रोबो सेफ (Robo Chef) को देखने के लिए दिन-ब-दिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां रोबोट ग्राहकों से खाने का ऑर्डर लेते हैं और फिर उन्हें अपने हाथों से खाना (Robot Serves Food) परोसते हैं. इस रेस्टोरेंट में खाना खाने के बहाने लोग रोबोट को देखने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं और काम करते हुए रोबोट का वीडियो बना रहे हैं.

फिलहाल इस रेस्टोरेंट में दो रोबोट हैं जो ग्राहकों के साथ बात करते हैं और उनकी पसंद के अनुसार उन्हें खाना सर्व करते हैं. इस रेस्टोरेंट के मालिक जीत बासा (Jeet Basa) ने बताया कि दोनों रोबोट का नाम चंपा (Champa) और चमेली (Chameli) रखा गया है. इन दोनों रोबोट का निर्माण भारत में किया गया है यानी ये दोनों पूरी तरह से मेड इन इंडिया रोबोट हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत का यह पहला ऐसा रेस्टोरेंट है जहां रोबोट खाना परोसते हैं.

देखें वीडियो-

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रोबोट रडार के आधार पर काम करते हैं और उन्हें जो कमांड दिया जाता है, उसके अनुसार ये काम करते हैं. ये रोबोट उड़िया के साथ-साथ किसी भी भाषा में बोल सकते हैं. रोबोट में वॉइस ऑपरेटेड सिस्टम है, जिसकी मदद से वो रेस्टोरेंट आनेवाले ग्राहकों का वेलकम करते हैं. यह भी पढ़ें: चेन्नई में खुला भारत का पहला 'Robot Restaurant', वेटर ही नहीं रिसेप्शनिस्ट भी रोबोट, ऐसे होगा खाना सर्व

हालांकि इससे पहले दक्षिण भारत के कोयंबटूर में पांच युवाओं ने मिलकर एक रेस्टोरेंट खोला था, जिसमें रोबोट किचन से खाना लाते हैं और ग्राहकों की टेबल पर ले जाकर खाना परोसते हैं. इन पांच युवाओं में से एक का कहना था कि जब उनका एक पार्टनर वेंकटेश विदेश गया था तो चीन और अफ्रीका के कुछ होटलों में रोबोट ने खाना परोसा था, जिसके बाद उसने इस तरह का रेस्टोरेंट भारत में खोलने का फैसला किया.

गौरतलब है कि भारत का सबसे पहला रोबोट रेस्टोरेंट तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के महाबलीपुरम में खोला गया था. मोमो नाम के इस चायनीज रेस्टोरेंट में आज भी रोबोट के जरिए थाई और चाइनीज खाना सर्व किया जाता है.