चेन्नई: टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर शहर चेन्नई (Chennai) में 'रोबोट रेस्टोरेंट' (Robot Restaurant) खोला गया है. इस 'रोबोट रेस्टोरेंट' की खासियत है कि यहां आपको खाना सर्व करने के लिए इंसान नहीं बल्कि रोबोट मिलेंगे. यही नहीं, रेस्टोरेंट में रिसेप्शनिस्ट भी रोबोट को ही रखा गया है, जो तमिल और अंग्रेजी (English and Tamil) में बात करता है. यह रेस्टोरेंट चेन्नई के बाहरी इलाके (Suburb) पोरूर में खोला गया है. जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है.
रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर (General Manager) कैलाश ने बताया कि रेस्टोरेंट में कस्टमर के प्रवेश करने के बाद रोबोट लोगों का स्वागत करेगा. जिसके बाद वे जब अपने टेबल पर खाना खाने के लिए जाएंगे. वहां टेबल पर कस्टमर के लिए एक टैब रखा हुआ मिलेगा है. इस टैब के जरिए कस्टमर अपना मनपसंद खाना सलेक्ट करेंगे, जिससे उनका ऑर्डर सीधे किचन में जाएगा. यहां से ऑर्डर रोबोट लेंगे और कस्टमर के सही टेबल पर खाना रोबोट के द्वारा पहुंच जाएगा. यह भी पढ़े: शुक्राणु जैसे सूक्ष्म रोबोट से शरीर में दवाइयां पहुंचाने के लिए शोध कर रहा है अमेरिका
Chennai's Porur gets its first 'Robot Restaurant' where robots not only serve as waiters but also interact with customers in English and Tamil
Read @ANI Story | https://t.co/ibzxDKiZcs pic.twitter.com/214yn23SWs
— ANI Digital (@ani_digital) February 5, 2019
पोरूर में खोले गए इस रेस्टोरेंट में कुल 7 वेटर रोबोट और 1 रिसेप्शनिस्ट रोबोट है. इन रोबोट के नाम अभी नहीं रखे गए हैं. इनके नाम रेस्टोरेंट में आने वाले कस्टमर के सुझाव लेकर रखे जाएंगे.पोरूर के इस रेस्टोरेंट की थीम गोल्फ और ब्लैक है.