Viral Video: बारिश के दिनों में कई जगहों पर लैंडस्लाइड होने की घटनाएं होती है. जिसके कारण कई लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसा ही एक डरावना वीडियो सामने आया है. लगातार खनन के कारण जमींन की पकड़ कमजोर होती है और जिसके कारण लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं होती है और कई लोगों की जिंदगी तबाह कर देती है. इस वीडियो में आप देख सकते है की एक सड़क पर एक कार जा रही होती है और इसी दौरान मिट्टी और पेड़ सड़क के साथ बहने लगती है. इस घटना का नजारा देखकर कार सवार कार को रोक देता है. जिसके कारण एक बड़ी अनहोनी रुक जाती है. ये वीडियो किस जगह का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @durgaPutri1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: बारिश के कारण सुरंग में धंसी कार, क्रेन से निकाला बाहर, ग्वालियर की घटना
लैंडस्लाइड में जमीन के साथ बह गई सड़क
मैं ठहरी रही , जमीन चलने लगी !
😄😄😄😄😄😄😄😄😄 pic.twitter.com/TdYnClfOOo
— दुर्गा पुत्री (@durgaPutri1) December 19, 2024











QuickLY