Video: बारिश के मौसम में सड़क धंसने की और उसमें कार के समा जाने की कई घटनाएं इस मानसून में दिखाई दी थी. इसी तरह की एक घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सामने आई है. दरअसल बारिश के कारण ग्वालियर के भितरवार में एक मैदान में कार खड़ी थी और इसी दौरान वहां एक बड़ा गड्डा हो गया , और गड्डे के नीचे एक सुरंग में कार समा गई. आसपास खड़े लोग भी इस घटना से अचंबित हो गए. लोगों को और प्रशासन को इसके बाद जमीन के नीचे सुरंग होने की बात पता चली. इस कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. इससे पहले गुजरात में भी सड़क पर खड़ी कार सड़क धंसने से जमीन में समा गई थी. ये भी पढ़े :Car Crashed Into The Road: गुजरात में बारिश के कारण सड़के हुई कमजोर, गांधीनगर में सड़क में धंसी कार-Video
देखें वीडियो :
#Gwalior :
▶️देखते ही देखते जमीन के अंदर समा गई 'कार'
▶️क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया#MadhyaPradesh | #MPNews | #Car pic.twitter.com/jEGb6Uc2bz
— IBC24 News (@IBC24News) August 17, 2024












QuickLY