Viral Video: हाथियों (Elephants) की गिनती धरती के सबसे ज्यादा समझदारी प्राणियों में की जाती है. बेशक हाथी पारिवारिक होने के साथ-साथ काफी समझदार भी होते हैं, लेकिन जब हाथियों को गुस्सा आता है तो वो जमकर उत्पात भी मचाते हैं. इस बीच हाथी और गैंडे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें झील किनारे जा रहे हाथियों का गैंडा (Rhino) रास्ता रोक लेता है. हाथी बार-बार गैंडे को रास्ते से हटने का इशारा करता है, लेकिन गैंडा टस से मस नहीं होता है, जिससे हाथी को गुस्सा आ जाता है. देखते ही देखते दोनों के बीच जबरदस्त जंग छिड़ जाती है. इस वीडियो को World of Wildlife and Village नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी पीने के लिए हाथी एक झील के किनारे जाने की कोशिश करते हैं, तभी गैंडा आकर हाथियों का रास्ता रोक लेता है. गैंडा और उसका बच्चा पहले से ही झील के किनारे मौजूद होते हैं, ऐसे में वो हाथियों को वहां जाने से रोकने की कोशिश करते हैं. शुरुआत में हाथी गैंडे को हटाने की कोशिश करता है, लेकिन गैंडा हटता नहीं है. यह भी पढ़ें: Elephant Viral Video: नन्हे हाथी के शव को लेकर यहां-वहां घूमती दिखी हथिनी, मां की बेबसी को देख भावुक हुए लोग
देखें वीडियो-
गैंडे की हरकत को देखकर गजराज को गुस्सा आने लगता है, जिसके बाद गुस्साए गजराज अपनी सूंड को हवा में उछालकर उसे चेतावनी देते हैं, लेकिन गैंडा उसकी चेतावनी की नजरअंदाज कर देता है. इसके बाद दोनों के बीच घमासान शुरु हो जाता है. हाथी गैंडे को अपनी सूंड से धक्का देते हुए झील के किनारे तक ले जाता है, लेकिन गैंडा फिर भी आखिर तक हाथी से नहीं डरता है.