Elephant Viral Video: मां चाहे किसी इंसान की हो या फिर जानवर की, वो अक्सर अपने बच्चे के लिए अपने प्राण भी न्योछावर करने को तैयार रहती है. मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिसमें एक मां का अपने बच्चे के लिए प्यार और समर्पण नजर आता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हथिनी (Elephant) अपने बच्चे की लाश को थामे हुए इधर से उधर भटकती दिख रही है. बच्चे (Baby Elephant) की मौत पर हथिनी की बेबसी देखकर आपका दिल भी पिघल जाएगा. आंखों को नम कर देने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को @ScienceIsNew नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- अपने मरे हुए बछड़े को ले जा रही एक मां हथिनी. हाथियों में अपने मृत बछड़ों को ले जाना एक सामान्य व्यवहार है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 18.9K व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पानी में गिरा बेबी एलिफेंट, हाथी के परिवार ने ऐसे बचाई उसकी जान, Viral Video जीत लेगा आपका दिल
देखें वीडियो-
A mother elephant carrying her dead calf!
It's a common behavior in elephants to carry their dead calves until they completely decay as way of mourning. Baboons are also known to carry dead young ones on their journeys.
via: Fay Amon pic.twitter.com/4jC8xUvHb7
— Science & Nature (@ScienceIsNew) September 14, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हथिनी अपने नन्हे बच्चे के शव को सूंड में उठाकर यहां-वहां भटक रही है. दरअसल, हाथियों में अपने बच्चों की लाश को ऐसे ले जाना एक प्रकार से शोक जाहिर करने का तरीका है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए हैं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा कि चाहे इंसान हो या जानवर अपने बच्चों के लिए सभी में एक समान भावनाएं होती हैं.