Viral Video: हाथियों (Elephants) के कई मनमोहक वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. हाथियों के वीडियो कई बार इतने दिलचस्प होते हैं कि वो इंसानों को भी कोई न कोई सबक दे जाते हैं. एकता में शक्ति होती है इस बात से तो हर कोई वाकिफ है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) पानी में गिर जाता है और उसे बचाने के लिए उसका परिवार अपनी जान भी जोखिम में डाल लेता है. इस शानदार वीडियो को hopkinsBRFC21 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह वाकई अद्भुत है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 80.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 363 लोगों ने रीट्वीट और 1,527 लोगों ने लाइक किया है. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है-हाथी कितने अद्भुत हैं. अपने प्रति बहुत केयरिंग और कोमल. वहीं एक अन्य यूजर कमेंट में कहा- मुझे हाथियों से प्यार है. वो इंसानों से भी ज्यादा एक दूसरे की परवाह करते हैं. यह भी पढ़ें: काफी कोशिशों के बाद जब मिट्टी के टीले पर नहीं चढ़ पाया नन्हा हाथी, देखें कैसे गजराज ने की उसकी मदद (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
This is truly amazing ❤️ pic.twitter.com/lwCAsgBRbW
— ❤️ A page to make you smile ❤️ (@hopkinsBRFC21) September 7, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी का बच्चा अपने परिवार के साथ वॉटर होल के पास दिखाई देता है. अचानक नन्हा हाथी पानी में गिर जाता है और बाहर निकलने के लिए तड़पता रहता है. नन्हे हाथी को पानी में गिरा देख उसका परिवार भी उसे बाहर निकालने के लिए काफी कोशिश करता है. आखिर में दोनों हाथी, बच्चे को बचाने के लिए वॉटर होल में कूद जाते हैं और धीरे-धीरे तैरकर उस बच्चे को बाहर निकालने में कामयाब हो जाते हैं.