हिमालय की तलहटी में दिखे दुर्लभ पहाड़ी कछुए, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल (View Pics)
दुर्लभ पहाड़ी कछुए (Photo Credits: Twitter)

Tricarinate Hill turtles: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच सोशल मीडिया पर लगातार वन्यजीवों (Wild Life) और पानी में रहने वाले जीवों के कई वीडियो आपने देखे होंगे. जिन लोगों को प्रकृति से खास लगाव है उन्हें प्रकृति की गोद में रहने वाले इन पशु, पक्षिओं और जीवों को देखकर उन पर प्यार आना लाजमी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर दुर्लभ प्रजाति के कछुओं (Rare Hill Turtles) की तस्वीरें छाई हुई हैं, जो देखने में काफी मनमोहक लग रही हैं. बताया जाता है कि ये दुर्लभ प्रजाति के कछुए (Turtles) तराई (Terai) और हिमालय की तलहटी (Himalayan Foothills) में पाए जाते हैं, जो आमतौर पर बहुत कम ही दिखाई देते हैं. दरअसल, इन कछुओं के लिए यह प्रजनन का अनुकूल समय है.

नीले रंग के इन दुर्लभ पहाड़ी कछुओं की तस्वीर दुधवा फील्ड कर्मचारियों ने ट्विटर पर शेयर की है. पोस्ट में बताया गया है कि ये नीले रंग के दुर्लभ कछुए तराई और हिमालयी तलहटी में पाए जाते हैं. बताया जा रहा है कि यह उनके प्रजनन का समय है और वे प्रजनन के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. इन कछुओं को प्रकृति में स्थलीय अवैध कब्जा के लिए जाना जाता है. तस्वीर में दो कछुए नजर आ रहे हैं जो एक-दूसरे के ऊपर दिख रहे हैं. तस्वीर देख ऐसा लगता है जैसे वो मेटिंग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Olive Ridley Turtles: ओडिशा के तट पर रेत में दबे घोंसलों से बाहर निकल कर समुद्र में जाते दिखे सैकड़ों ओलिव रिडले कछुए, वीडियो हुआ वायरल

देखें तस्वीरें-

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच  कुछ समय पहले ओडिशा के रुशिकुल्या समुद्र तट से सैकड़ों की तादात में ऑलिव रिडले कछुए (Olive Ridley Turtles) कछुओं का वीडियो सामने आया था. ये कछुए तट पर रेत में दबे घोंसलो से अचानक बाहर निकल आए और सभी को समुद्र तट की ओर जाते हुए देखा गया था.