Viral Video: जहरीले सांपों (Venomous Snakes) से लोग दूरी बनाकर रखना ही पसंद करते हैं, जबकि कई लोग ऐसे भी हैं जो सांपों (Snakes) के साथ एकदम दोस्तों की तरह पेश आते हैं और उन्हें सांपों से डर भी नहीं लगता है. हालांकि सांप जहरीले होते हैं और वो किसी भी समय किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं. अमेरिका (America) से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को अजगर (Python) के साथ वीडियो बनाना भारी पड़ गया, क्योंकि सांप ने उसकी आंख पर अटैक कर दिया, जिससे उसकी आंखों से खून बहने लगा. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है और इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.
बताया जा रहा है कि अमेरिका में एक 32 साल के यूट्यबर और वाइल्ड लाइफ डायरेक्टर निक बिशप फ्लोरिडा शहर के एवरग्लैड्स नेशनल पार्क में जाकर खतरनाक सांप के साथ वीडियो बनाने लगे. निक बिशप ने सांप को शूट करना शुरू ही किया था कि सांप ने उस पर हमला कर दिया. निक सांप को हाथ में उठाकर वीडियो बनाते हुए बताते हैं कि ये बर्मा के पायथन हैं जो जहरीले नहीं होते हैं. इस दौरान सांप निक के हाथ को काटने की कोशिश करता है, लेकिन जहरीला न होने के कारण निक अजगर की इस हरकत को नजरअंदाज करते दिखते हैं.
देखें वीडियो-
हालांकि वीडियो बनाते समय अजगर बार-बार हाथ पर काटने की कोशिश करने के बाद सीधे निक की आंख पर अटैक कर देता है, जिसके बारे में खुद निक ने भी नहीं सोचा था. सांप के जोरदार अटैक के बाद वो अपनी आंख को पकड़ लेते हैं और इस हमले के कारण उनकी आंखों से खून बहने लगता है. इसे निक की खुशकिस्मती ही कह सकते हैं, क्योंकि इतने खतरनाक हमले में सांप के नुकीले दांत उनके आईब्रो में लगे थे, जिसके चलते वो बाल-बाल बच गए. यह भी पढ़ें: Python Viral Video: विशालकाय अजगर ने किया शख्स पर हमला, फिर जो हुआ… उसे देख उड़ जाएंगे आपके होश
बताया जाता है कि फ्लोरिडा में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिसमें बर्मा के अजगर के काटने से किसी इंसान की जान गई हो. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल सांपों के काटने की वजह से दुनिया भर में एक लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. दुनिया में जहरीले सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन अजगर को जहरीला नहीं माना जाता है.