PM Modi Feeds Peacocks: मोर को खाना खिलाते नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीडियो में दिखा इस खूबसूरत पक्षी के प्रति उनका प्यार (Watch Video)
मोर को खाना खिलाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram)

PM Modi Feeds Peacocks: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दिनचर्या वैसे तो बहुत व्यस्त होती है, लेकिन जब भी उन्हें थोड़ी सी फुर्सत मिलती है वे अपना समय मोरों (Peacocks) के साथ बिताना पसंद करते हैं. दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister House) में रहते हुए उन्हें मोरों से खास लगाव हो गया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक झलक दिखाई है कि कैसे वे रोज मोर को दाना खिलाते हैं, उनके साथ टहलते हैं और फुर्सत के लम्हे उनके साथ बिताना पसंद करते हैं. भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर और पीएम मोदी के बीच वीडियो में खूबसूरत रिश्ता नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री मॉर्निंग वॉक पर या शाम को टहलने के लिए निकलते हैं तो मोर रास्ते में टहलते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं ये मोर पीएम आवास के भीतर भी टहलते हुए दिखाई देते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे नियमित व्यायाम के दौरान अपने आवास पर मोरों को खाना खिलाते (PM Modi Feeds Peacocks)  हुए देखे जा सकते हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में 'अनमोल पल' लिखा है. इस वीडियो के साथ ही उन्होंने एक हिंदी कविता भी शेयर की है. इस कविता में मोर और उनकी सुंदरता का जिक्र किया गया है.

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

भोर भयो, बिन शोर, मन मोर, भयो विभोर, रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना, मनमोहक, मोर निराला। रंग है, पर राग नहीं, विराग का विश्वास यही, न चाह, न वाह, न आह, गूँजे घर-घर आज भी गान, जिये तो मुरली के साथ जाये तो मुरलीधर के ताज। जीवात्मा ही शिवात्मा, अंतर्मन की अनंत धारा मन मंदिर में उजियारा सारा, बिन वाद-विवाद, संवाद बिन सुर-स्वर, संदेश मोर चहकता मौन महकता।

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

करीब 1.47 मिनट के इस वीडियो में लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम आवास से लेकर उनके कार्यालय तक की कुछ झलकियां भी हैं. इस वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि लॉकडाउन में मोरों को नियमित रूप से खाना खिलाना और उनके साथ समय बिताना पीएम मोदी का डेली रूटीन था. यह भी पढ़ें: Nuakhai Juhar 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को दी नुआखाई जुहार की बधाई, बोले- यह शुभ दिन सभी के लिए समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए

प्रधानमंत्री हाथ में प्लेट लेकर मोर का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं मोर खाना खाते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में यह भी दिखा कि पीएम मोदी ने अपने आवास को ग्रामीण परिवेश के साथ ढाला है, जिसमें ऐसा चबूतरा बनाया गया है जहां पक्षी अपना घोसला बना सकते हैं.