बिहार (Bihar) की राजधानी पटना जंक्शन (Patna Junction) पर रविवार सुबह ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को परिजनों के सामने काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी. अचानक दानापुर मंडल के जंक्शन पर लगे टीवी से विज्ञापनों की जगह अश्लील फिल्में प्रसारित होने लगी. इसकी जानकारी तुरंत जीआरपी और आरपीएफ को दी गई. रेलवे पुलिस की ओर से किसी कार्रवाई में देरी होते देख आरपीएफ ने तुरंत संबंधित एजेंसी को फोन कर अश्लील फिल्म चलाये जाने की जानकारी दी. इसे तत्काल बंद करने को कहा गया. फिल्म बंद होने के बाद आरपीएफ की ओर से कंट्रोल सहित सभी वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई. यह भी पढ़ें: Video: प्रेमिका के पति के जल्दी घर आते ही बालकनी से लटक गया प्रेमी, गिरा धड़ाम, देखें वीडियो
घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ आरपीएफ चौकी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
देखें वीडियो:
पटना जंक्शन पर लगी स्क्रीन पर चल गई Porn film, एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज. pic.twitter.com/z36mfo48tx
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) March 19, 2023
संबंधित एजेंसी के खिलाफ आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा और उसे हटाकर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. कुमार ने कहा कि ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दिन में 9.30 बजे के बाद जंक्शन पर टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी.
उस समय सभी प्लेटफॉर्मों पर भारी भीड़ थी. ऐसे सैकड़ों परिवार स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. अचानक एक अश्लील फिल्म दिखाए जाने से लोग शर्मिंदा थे. इस घटना के बाद विज्ञापन एजेंसी के कंट्रोल में छापेमारी की गई और वहां के कर्मचारी अश्लील फिल्में देखते पाए गए. हालांकि, आरपीएफ को देखते ही उन्होंने इसे तुरंत डिलीट कर दिया. एजेंसी के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एजेंसी के मालिक को बुलाया गया है.
रविवार होने के कारण वाणिज्य विभाग द्वारा जुर्माना नहीं लगाया गया है. जुर्माने के साथ ही आज संबंधित एजेंसी के खिलाफ टर्मिनेशन की कार्रवाई भी की जाएगी. हालांकि अधिकारी केवल तीन मिनट के लिए प्लेटफॉर्म नंबर दस पर सुबह 9 बजकर 56 मिनट से रात 9 बजकर 59 मिनट तक ही अश्लील फिल्में दिखाने की बात कह रहे हैं. फिलहाल आरपीएफ मामले की जांच कर रही है.