Fact Check: प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के नाम पर स्वास्थ्य एवं जन कल्याण संस्थान फैला रहा झूठ, PIB ने खोली पोल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं जन कल्याण संस्थान (Swasthya Avm Jan Kalyan Sansthan) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत स्थापित नहीं किया गया है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इसे सबसे अच्छे सर्वोच्च स्वास्थ्य संस्थान का भी दर्जा नहीं प्रदान किया गया है. Fact Check: वायरल खबर में दावा, सामान्य वर्ग के छात्रों की UPSC सिविल परीक्षा देने की उम्र 32 से घटकर 26 वर्ष होने जा रही है, जानें खबर की सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक' ने ट्वीट कर बताया कि पीएमएसएसवाई (Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojna) से स्वास्थ्य सेवा जन कल्याण संस्थान का कुछ लेना देना नहीं है और ना ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है. सबसे अच्छा सर्वोच्च स्वास्थ्य संस्थान है.  यहां तक की केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत देश में ऐसी कोई संस्था ही नहीं है.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का उद्देश्य देश के विभिन्न भागों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सभी के लिए सामान रूप से उपलब्ध करवाना है. इस योजना के अंतर्गत देश के पिछड़े राज्यों में चिकित्सीय शिक्षा को बेहतर करने हेतु सुविधाएँ उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित है. इस योजना को मार्च, वर्ष 2006 में स्‍वीकृति प्रदान की गयी थी. पीएमएसएसवाई के पहले चरण के दो घटक हैं- पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्‍सा संस्‍थान (एम्‍स) के स्‍तर के छह संस्‍थानों की स्‍थापना और दूसरा मौजूदा तेरह सरकारी चिकित्‍सा कॉलेज संस्‍थानों को अपग्रेड करना है.

गौर हो कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सोशल मीडिया पर कई भ्रामक जानकारियां जंगल की आग की तरह फैल रही है. ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें. साथ ही साथ अफवाह फैलाने वालों से भी सावधान रहें.