Bhajan in Delhi Metro Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली में चलने वाली मेट्रो (Delhi Metro) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. कभी किसिंग, कभी डांसिंग तो कभी लोगों की अजीबो-गरीब हरकतों के चलते दिल्ली मेट्रो के चर्चे खूब होते रहते हैं. कई बार लोग दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो देखकर अपना गुस्सा भी जाहिर करते हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा नहीं आएगा, बल्कि आप इसे पसंद करेंगे. दरअसल, देशभर में शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की धूम मची हुई है और हर किसी पर मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. दिल्ली मेट्रो में भी भक्तिमय माहौल उस वक्त बन गया, जब उसमें सवार लोग 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए' भजन गाने लगे.
भजन गाते लोगों को देख कई यात्री उनका साथ देने लगे तो कई लोग इस लम्हे को अपने कैमरे में कैद करने लगे. इस वीडियो को @anchoramandeep ने एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये भी दिल्ली मेट्रो का वीडियो है, जिसे देखकर आपको गुस्सा नहीं, बल्कि खुशी होगी. जय माता दी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- दिल्ली मेट्रो का ये वीडियो बेहद शानदार है, जबकि दूसरे ने लिखा है- आज का सबसे बेहतरीन वीडियो. यह भी पढ़ें: Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने असम के गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में प्रार्थना की (देखें वीडियो)
देखें वीडियो-
ये भी दिल्ली मेट्रो का वीडियो है, जिसे देखके आपको गुस्सा नहीं खुशी होने वाली है
जय माता दी 🙏 pic.twitter.com/qY8NUaqne6
— Anchor Amandeep Kaur (@AnchorAmandeep) October 16, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो के अंदर कुछ लोग एक साथ मातारानी का भजन गा रहे हैं. ये लोग 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए' भजन गा रहे हैं, उन्हें मातारानी के भक्ति में सराबोर देख कई लोग साथ भी दे रहे हैं, जबकि कई लोग अपने कैमरे में इस पल को कैद करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स का काफी प्यार मिल रहा है.