Viral Video: गर्मियों के मौसम में इंसान तो इंसान जानवरों का भी हाल बेहाल हो जाता है. जिस तरह से चिलचिलाती गर्मी (Scorching Heat) से राहत पाने के लिए इंसान दिन में कई बार स्नान करने पर मजबूर हो जाते हैं, उसी तरह से गर्मियों में जानवरों को भी पानी में चिल करते हुए देखा जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक ऊदबिलाव शावर से स्नान करता हुआ दिखाई दे रहा है. ऊदबिलाव (Otter) मजे से शावर के नीचे खड़े होकर नहाता हुआ दिखाई दे रहा है और इस दौरान उनकी अटखेलियां देखते ही बनती हैं. इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ऊदबिलाव स्नान कर रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
आपको बता दें कि ऊदबिलाव, ल्यूतिनाई नामक वीजल परिवार से संबंध रखने वाला एक मांसाहारी स्तनधारी जीव है. दुनिया में इसकी कुल 13 प्रजातियां है, जो लगभग खत्म होने के कगार पर हैं. ये जलीय स्तनधारी प्राणी काफी चालाक और विचित्र रूप से खुशबूदार होते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका को छोड़कर हर महाद्वीप के जलमार्गों में पाए जाते हैं. यह भी पढ़ें: Otters Viral Video: पानी में हाथ पकड़कर सोते हैं ऊदबिलाव, ताकि तैरते हुए एक-दूसरे न हो सकें दूर
देखें वीडियो-
Otter taking a shower pic.twitter.com/S6KpARAZV4
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) April 20, 2024
ऊदबिलाव की कुछ प्रजातियां जहां पानी में अपना ज्यादातर समय बिताती हैं तो कई प्रजातियां भूमि और जल आधारित होती हैं. ये शिकार करने के लिए घटों तक पानी में रहते हैं और इनका मुख्य आहार मछली, मेंढक, क्रेफिश व केकड़े हैं. ऊदबिलाव मिजाज से काफी चंचल जीव होते हैं जो आनंद के लिए कुछ गतिविधियों में हिस्सा लेने से पीछे नहीं हटते हैं.