OMG! सबसे तेज डकार लेकर शख्स ने तोड़ा दशक पुराना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, वायरल वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप
डकार लेकर शख्स ने बनाया विश्व रिकॉर्ड (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: खेल और मनोरंजन जैसे कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें अपनी प्रतिभा के दम पर लोग विश्व रिकॉर्ड कायम करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी डकार लेने में किसी को विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाते हुए देखा है या फिर उसके बारे में सुना है? सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन यह सच है एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स (Australian Man) ने ऐसा ही अजीबो-गरीब कारनामा कर दिखाया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के नेविल शार्प ने दुनिया में सबसे तेज डकार (Fastest Burp) लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने जो डकार ली, उसकी आवाज 112.4 डेसीबल थी और उन्होंने ऐसा करके दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज डकार लेने के लिए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में दर्ज करा लिया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए वो पिछले 5 साल से लगातार तैयारी कर रहे थे और इसके लिए उनकी पत्नी ने प्रोत्साहित किया ताकि वो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा सकें. बताया जाता है कि जब वो महज छह साल के थे, तब उनकी बड़ी बहन ने उन्हें डकार लेना सिखाया था, तब से वो अपनी डकार लेने की कला को लगातार निखार रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने अपनी टोपी पर 735 अंडे संतुलित कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें अद्भूत वीडियो

देखें वीडियो-

डकार लेने के प्रैक्टिस के दौरान अपने डकार की आवाज के स्तर को सटीक रूप से मापने के लिए एक उपकरण का इस्तेमाल किया गया, जो सटीक डेसीबल रीडिंग सुनिश्चित करता है. 29 जुलाई 2021 की कोशिश के बाद नेविल काफी उत्साहित थे, क्योंकि उन्होंने अपने कठिन प्रयासों के चलते दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. बताया जाता है कि पिछला रिकॉर्ड ब्रिटेन के पॉल हुन के नाम दर्ज था, जिन्होंने 12 साल पहले 109.9 डेसीबल की आवाज निकाली थी.