हैदराबाद: वैसे कई लोग किडनी स्टोन (Kidney Stones) यानी गुर्दे की पथरी की समस्या से पीड़ित नजर आते हैं, इसके लिए पीड़ित की सर्जरी की जाती है. इस बीच कर्नाटक (Karnataka) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मरीज की किडनी से कीरब 156 स्टोन्स निकाले गए हैं. खबर के मुताबिक, कर्नाटक के हुबली (Hubli) में एक 50 वर्षीय शिक्षक की शहर के डॉक्टरों ने कीहोल सर्जरी (Keyhole Surgery) की और उसकी किडनी से 156 स्टोन निकाले. बताया जा रहा है कि यह देश में किसी भी मरीज की बड़ी सर्जरी करने के बजाय लैप्रोस्कोपी (Laparoscopy) और एंडोस्कोपी (Endoscopy) का उपयोग करके निकाले गए गुर्दे की पथरी की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
इस मामले ने डॉक्टरों को भी हैरान करके रख दिया. बताया जा रहा है कि मरीज की यह एक दुर्लभ स्थिति भी है, एक्टोपिक किडनी, प्रमुख अंग उसकी सामान्य स्थिति के बजाय उसके पेट के पास स्थित है. हालांकि सर्जरी के जरिए डॉक्टर शख्स के किडनी स्टोन को निकालने में कामयाब हुए. यह भी पढ़ें: किडनी स्टोन से निजात पाने के लिए नहीं करानी पड़ेगी सर्जरी, आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसवराज मदीवालर (Basavaraj Madiwalar) नाम के शख्स के पेट के पास अचानक दर्द होने लगा. पेट के पास दर्द की शिकायत लेकर वह डॉक्टर के पास पहुंचा तभी स्क्रीनिंग में किडनी स्टोन का पता चला. डॉक्टरों ने पथरी को निकालने के लिए सर्जरी करने का फैसला किया और करीब 3 घंटे की प्रक्रिया के बाद डॉक्टरों ने शख्स की किडनी से 152 स्टोन्स निकाले.