किसी ने सही कहा कि मरता क्या न करता. जंगल में अगर किसी का खौफ होता है तो वह है जानवर. अगर उसमें जानवर नरभक्षी हो तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही उस शख्स के साथ हुआ जब उसके सामने दुनिया का सबसे खूंखार जानवर शेर आ गया. उसके बाद फिर जो हुआ. उसपर हर किसी को यकीन नहीं हो रहा है. इस खबर को पूरी दुनिया में पढ़ा जा रहा है. जरा आप भी जानें क्या है पूरा मामला.
यहां हॉर्सटूथ माउंटेन इलाके में फोर्ट कॉलिन्स के पास हॉर्स ब्लूटूथ माउंटेन ओपन स्पेस में अकेला दौड़ रहा था. उसी वक्त एक शेर ने पीछे से हमला कर दिया. शेर ने शख्स के चेहरे और हाथों पर अपनी नुकीले दातों से कई वार किए. जिसके कारण शख्स घायल हो गया. लेकिन अपनी जान बचाने के लिए पहाड़ी शेर के साथ भीड़ गया. शेर ने हिम्मत नहीं हारी और पहाड़ी शेर को गला दबाकर मार डाला. पार्क एंड वाइल्ड लाइफ विभाग की प्रवक्ता रेबेका फरेल ने इस बात की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:- भारत के इस गांव में साल में 5 दिनों तक Nude रहती हैं महिलाएं, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
बता दें कि जब शेर ने हमला किया तो शख्स ने अपने थैले और चाबियों के गुच्छे को भी हथियार बना लिया. उसके बाद उसी के सहारे वो शेर से भीड़ गया. जिसके बाद शख्स ने शेर को मार के अपनी जान बचा ली. लेकिन इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अधिकारियों का मानना है कि युवक की इच्छा जानने के बाद ही उसकी पहचान उजागर की जाएगी. वहीं आंकड़ो पर नजर डालें तो कोलोराडो में शेरों की तादाद ज्यादा है. साल 1990 के बाद से यहां शेर के हमले में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 16 लोग घायल हुए.