अपने कुत्ते के साथ टहल रही 68 वर्षीय महिला को 9 फिट के मगरमच्छ ने काटा, अस्पताल में भर्ती
मगरमच्छ, (Photo Credits Youtube)

दक्षिण कैरोलिना की 68 वर्षीय महिला सोमवार की रात अपने कुत्ते के साथ तालाब के पास टहल रही थी, तभी एक 9 फिट के मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद महिला के हाथ और पैर में ज्यादा चोटें आई हैं, ये जानकारी वहां के पुलिस अधिकारियों ने दी. खबरों के अनुसार मगरमच्छ ने महिला की कलाई, हाथ और पैरों को जोर से जकड़ लिया था. घटना के बाद महिला को जॉर्जिया के सवाना में मेमोरियल हेल्थ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया, वहां वो भर्ती हैं और उसका इलाज जारी है.अधिकारीयों ने बताया कि इस क्षेत्र में मगरमच्छ के हमले बहुत होते हैं, शेरिफ के कार्यालय ने निवासियों को कहा कि तालाब के निकट चलने पर ध्यान रखना होगा, ज्यादातर शाम के वक्त. पुलिस ने कहा कि, हालांकि, इस प्रकार की घटनाएं अक्सर होती हैं, हम ब्यूफोर्ट काउंटी के निवासियों और मेहमानों से अनुरोध करते हैं कि वे मगरमच्छों से सावधान रहें और खासकर रात में क्योंकि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर ये मगरमच्छ पास से गुजरनेवालों पर हमला कर देते हैं.

साल 2018 में एक मगरमच्छ ने दक्षिण कैरोलिना की एक महिला को मार डाला, वो अपने कुत्ते के साथ तालाब के पास टहल रही थी, वहीं इस साल की शुरूआत में फ्लोरिडा के एक घर में एक 11-फुट मगरमच्छ पाया गया था. साल 2009 की एक और घटना में गोल्फ कोर्स पर एक आदमी तालाब में गिरी अपनी बॉल निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया, इस हादसे में व्यक्ति ने अपना एक हाथ खो दिया.

यह भी पढ़ें: गुजरात: वडोदरा के करेलीबाग से वन विभाग को मिला 14 फिट लंबा मगरमच्छ

बता दें कि इस घटना के बाद तालाब से बाहर निकले हुए मगरमच्छ को पकड़कर दूर इलाके में भेज दिया है.