मुंबई: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown 4) के चौथे चरण का आज आखिरी दिन है, बावजूद इसके न तो कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामलों में कोई कमी आ रही है और न ही प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के पलायन का सिलसिला थम रहा है. देश के कई शहरों की तरह मायानगरी मुंबई (Mumbai) से बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर पलायन (Migration) कर रहे हैं. इस बीच मुंबई प्रवासी मजदूरों के लिए खाने का पैकेट तैयार कर रही एक 99 वर्षीय बुजुर्ग महिला (99 Years Old Woman) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरस वीडियो में बुजुर्ग महिला अपने घर के डायनिंग टेबल पर बैठकर प्रवासी मजदूरों के लिए खाने के पैकेट (Food Packet) तैयार करती नजर आ रही है.
बुजुर्ग महिला के इस वीडियो को जाहिद एफ इब्राहिम (Zahid F. Ebrahim) नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन लिखा है- मेरी 99 साल की फुफ्फी मुंबई के प्रवासी मजदूरों के लिए खाने का पैकेट तैयार कर रही हैं. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है और इसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
देखें वीडियो-
My 99 year old phuppi prepares food packets for migrant workers in Bombay. pic.twitter.com/jYQtmJZx8k
— Zahid F. Ebrahim (@zfebrahim) May 29, 2020
बता दें कि इस वीडियो 29 मई के दिन शेयर किया गया था, जिसने लोगों के दिलों को इस तरह से छू लिया है कि लोग इस बुजुर्ग महिला के नेकदिली की जमकर सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बुजुर्ग महिला टेबल पर बैठकर खाने के पैकेट्स तैयार कर रही हैं, ताकि कोरोना संकट की इस घड़ी में भूखे प्रवासी मजदूरों की इस भोजन के जरिए भूख मिटाई जा सके. यह भी पढ़ें: Locusts Seen in Mumbai? विक्रोली, जुहू और शहर के दूसरे क्षेत्रों में टिड्डियों के देखे जाने की तस्वीरें व वीडियो देख हैरत में पड़े लोग, (Check Tweets)
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है, क्योंकि यहां कोविड-19 संक्रमण अन्य राज्यों की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में अब तक संक्रमण के 65,168 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 2197 हो गई है. हालांकि 28,081 मरीज इलाज के जरिए ठीक भी हो चुके हैं.