Locusts Seen in Mumbai? देश में एक तरफ कोरोना वायरस से जंग जारी है तो दूसरी तरफ टिड्डी दलों के हमले की खबर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है.हर कोई टिड्डियों को लेकर चर्चा कर रहा है. बता दें कि राजस्थान के बाद टिड्डियों का दल अब पंजाब, मध्यप्रदेश, हरियाणा होते हुए बुधवार को महाराष्ट्र में प्रवेश कर गया है. इसी कड़ी में तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये आर्थिक राजधानी मुंबई के हैं. हालांकि टिड्डी दल के मुंबई में दाखिल होने को लेकर कोई औपचारिक खबर सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लोग तस्वीरों और वीडियो को लेकर सोच रहे हैं कि क्या ये सही हैं. कुछ वीडियो में लिखा गया है कि ये जुहू, विक्रोली और कोलाबा के हैं.
रिपोर्ट के अनुसार टिड्डियों का दल महाराष्ट्र के पूर्वी हिस्सें में स्थित नागपुर में पहुंच गया है. जिसमें वर्धा और विदर्भ का समावेश है. इस क्षेत्र के किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए फसलों पर केमिकल छिड़काव शुरू किया है. टिड्डी दल के मुंबई में दाखिल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ट्विटर पर लोग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि ये मुंबई के हैं.
आर्थिक राजधानी मुंबई में टिड्डियों से संबंधित ट्वीट्स देखें-
मुंबई में टिड्डी?
Is this a locust? Sighted in Mumbai. pic.twitter.com/KcGpaenrbe
— Songbird (@oxymoronic_me) May 28, 2020
विक्रोली इलाके में टिड्डियों का झुंड-
Locust has reached Mumbai, Vikhroli.
Is this true @mybmc ??#LocustAttacks pic.twitter.com/dwmf4cGdvV
— Just another Hindu guy🚩🇮🇳 (@DarshuBhatia) May 28, 2020
एक यूजर ने लिखा कि किसी की बालकनी में टिड्डी-
Spotted a #locust in my balcony. #LocustAttack #Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/LNtCAvYYWb
— Jayant Ugra (@jayantugra) May 23, 2020
कोलाबा में टिड्डी?
Hey guys, #locust have reached #Mumbai #Maharastra My aunt, staying in Kolaba sent me this video 😳
Please shut your windows too... 🤷♀️ If they are not letting you go out, you don't let them come in too 😂🤣😂🤣 #Locustsattack pic.twitter.com/vjbLud8x7C
— Neetu Chandra Srivastava (@Neetu_Chandra) May 28, 2020
या जुहू?
Keep your windows shut and protect your gardens. #Locusts have arrived in Juhu. #MumbaiLocusts pic.twitter.com/uXP7ixzeAd
— abhinit khanna (@abhinitk) May 28, 2020
ज्ञात हो कि बहुत सारे लोग ट्वीट कर इस बात की जानकारी लेना चाहते हैं कि क्या टिड्डी दल मुंबई शहर पहुंच चुका है. आपको बताना चाहते है कि फिलहाल इसे लेकर कोई औपचारिक खबर नहीं आई है. साथ ही कोई वीडियो ट्विटर या Whatsapp पर नहीं आया है जिससे टिड्डी दल के मुंबई में होने की पुष्टि हो सके. इसलिए हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.