Viral Video: सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की लड़ाई में अक्सर नेवला सांप पर भारी पड़ता है, लेकिन नेवले के अलावा दूसरे जीवों पर सांपों (Snakes) को हावी होते हुए अक्सर देखा जा सकता है. खतरनाक जहरीले सांप के जहर की एक बूंद किसी की भी जान ले सकती है, लेकिन एक मां की बात ही अलग होती है, क्योंकि वो अपनी संतान की रक्षा करने के लिए किसी से भी भिड़ जाती है, फिर चाहे सामने कितना ही बड़ा शिकारी क्यों न हो? मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाला एक भावुक वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हे चूहे की जान बचाने के लिए उसकी मां को खतरनाक सांप से भिड़ते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Only AnimalZ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 27 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- दुआ है कि यह सांप जहरीला न हो, क्या भावुक तरीका है अपने बच्चे को बचाने का. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- यही होता है मां का प्यार... यह भी पढ़ें: प्यासे किंग कोबरा को बेखौफ होकर शख्स ने बोतल से पिलाया पानी, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय सांप चूहे के बच्चे को मुंह में दबोच लेता है. ऐसा करके वो चूहे को खाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी चूहे की मां उस पर हमला कर देती है और अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करती है. सांप चुहिया पर कई बार हमला करता है, लेकिन वो हार नहीं मानती है और अपनी कोशिशों की बदौलत आखिर में अपने बच्चे को नागराज के चंगुल से बचाने में कामयाब हो जाती है.