शहीद मेजर अक्षय गिरीश की बेटी की बातें सुनकर आपको भी होगा गर्व, देखें दिल को छू लेने वाला ये VIDEO
(Photo Credit: Twitter @megirish2001)

मेजर अक्षय गिरीश कुमार (Major Akshay Girish) नवंबर 2016 को जम्मू (Jammu) के नागरोटा (Nagrota) में शहीद हो गए थे. सेना के शिविर पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में मेजर अक्षय गिरीश कुमार शहीद हो गए थे. मेजर अक्षय गिरीश कुमार की शहादत पर परिवार को गर्व तो है लेकिन उनके जाने के बाद उनके परिवार की जिंदगी काफी मुश्किल हो गई. अक्षय गिरीश के शहीद होने के बाद उनकी पत्नी संगीता और बेटी नैना की जिंदगी बदल गई. बहरहाल, इस बीच अक्षय गिरीश की बेटी नैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में अक्षय गिरीश की बेटी नैना अपने पिता के साथ की गईं बातों को याद कर रही हैं. बचपन में अक्षय गिरीश ने बेटी नैना को जो बातें सेना को लेकर बताई थीं, वो अभी भी उनको याद हैं. इस वीडियो को अक्षय गिरीश की मां मेघना गिरीश ने शेयर किया है. वीडियो में नैना सेना के बारे में जो बता रही हैं उसे सुनकर आपको भी गर्व महसूस होगा.

वीडियो में अक्षय गिरीश की बेटी नैना कह रही हैं- 'आर्मी वो है जो हमें प्यार करना सिखाती है, आर्मी वो है जो दुश्मनों से लड़ती है, आर्मी वो है जो कभी नहीं डरती, आर्मी वो है जो सभी को जय हिंद कहती है.' जब मां संगीता ने बेटी से पूछा कि ये सब बातें तुम्हें किसने बताईं तो नैना ने कहा- 'मेरे पापा ने पुराने घर में ये बातें बताई थीं.' वीडियो के आखिर में नैना जय हिंद कहती हैं और फिर वीडियो खत्म हो जाता है. यह भी पढ़ें- Indian Air Force की ताकत में हुआ इजाफा, बोइंग ने सौंपे 4 चिनकू हेलीकॉप्टर, इसी पर सवार होकर अमेरिकी सैनिकों ने लादेन को मारा था

ट्विटर पर अक्षय गिरीश की बेटी नैना की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि अक्षय गिरीश के पिता विंग कमांडर रहे और दादा इंडियन आर्मी में कर्नल रहे हैं.