Indian Air Force की ताकत में हुआ इजाफा, बोइंग ने सौंपे 4 चिनूक हेलीकॉप्टर, इसी पर सवार होकर अमेरिकी सैनिकों ने लादेन को मारा था
चिनूक सैन्य हेलिकॉप्टर ( फोटो क्रेडिट - pixabay )

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में चार चिनूक हेलिकॉप्टर्स (Chinook helicopters) शामिल हो गए हैं. अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईंग (boeing chinook) ने रविवार को भारतीय वायुसेना के लिए चार चिनूक सैन्य हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर की. अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से भारत ने 2015 कुल 15 चिनूक हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था. इस सौदे में 22 अपाचे हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं, जिसकी कीमत 2.5 अरब डॉलर के करीब होगा.

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सीएच47एफ (आई) चिनूक को चंडीगढ़ ले जाया जाएगा, जहां उन्हें औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा. चिनूक बहुद्देशीय, वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म हेलिकॉप्टर है जिसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण और ईंधन को ढोने में किया जाता है. इसका इस्तेमाल मानवीय और आपदा राहत अभियानों में भी किया जाता है. राहत सामग्री पहुंचाने तथा बड़ी संख्या में लोगों को बचाने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:- उरी में आर्मी कैंप के पास फायरिंग, इलाके को सेना ने घेरा- सर्च ऑपरेशन जारी

बयान में कहा गया है, सीएच-47एफ (आई) चिनूक उन्नत बहुद्देशीय हेलिकॉप्टर है जो भारतीय सशस्त्र बलों को युद्ध और मानवीय मिशन के दौरान अतुलनीय रणनीतिक एयरलिफ्ट की क्षमता मुहैया कराता है. भारतीय वायुसेना ने वर्तमान में 15 चिनूक हेलिकॉप्टर का ऑर्डर दे रखा है. गौरतलब हो कि वायुसेना के पायलटों और फ्लाइट इंजीनियरों को बोइंग ने 2018 में चिनूक हेलिकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी थी. (भाषा इनपुट )