Viral Video: पानी में तैरते हुए कछुओं (Tortoises) के आपने अब तक कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी उन्हें हिप्पो (Hippo) की पीठ पर सवारी करते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कछुओं का एक झुंड हिप्पो की पीठ पर सवार होकर फ्री राइड (Free Ride) का लुत्फ उठाने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन तभी हिप्पो उठता है और एक जोरदार झटके के कारण भरभरा कर कछुए पानी में गिरने लगते हैं. इस वीडियो को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मुफ्त में सवारी करना कभी-कभी जोखिम से भरा हो सकता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कभी-कभी मुफ्त सवारी जोखिम भरा हो सकता है. इस वीडियो को अब तक 8.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 80 रीट्वीट और 740 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कछुए ने लिया शेर से पंगा, नदी किनारे पानी पी रहे जंगल के राजा को ऐसे दिखाया टशन कि…
देखें वीडियो-
Sometimes free rides can get risky
🎥#shared pic.twitter.com/povlvQ3TB3
— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) August 21, 2021
करीब 28 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है एक हिप्पो के पीठ पर कछुओं का एक झुंड बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. हिप्पो जैसे ही पानी में खड़े होकर चलना शुरु करता है, कछुओं को एक जोर का झटका लगता है और वो पानी में गिरने लगते हैं. कई सारे कछुए पानी में गिर जाते हैं, जबकि कई कछुए हिप्पो की पीठ पर डटे रहते हैं. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा है- बहुत शानदार सीन, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- बिना सीट बेल्ट के जोखिम भरी सवारी.