Python Viral Video: सांपों (Snakes) का नाम सुनकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाता है, इसलिए अधिकांश लोग सांपों से दूर ही रहना पसंद करते हैं, जबकि कई लोग सांपों के साथ न सिर्फ खतरों के खिलाड़ी बनकर खेलते हैं, बल्कि उनके साथ करतब दिखाने से भी बाज नहीं आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स अजगर (Python) को गले में लपेटकर करतब दिखाता है, लेकिन तभी उसके साथ ऐसा हादसा हो जाता है कि नजारा देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को @Dro2H नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 140.1k व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि सांप के साथ करबत दिखाना कितना खतरनाक हो सकता है. यह भी पढ़ें: Snake In Toilet: टॉयलेट के अंदर छिपकर बैठा था खतरनाक सांप, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू
देखें वीडियो-
Folks be asking to die… why would you wrap a snake around your neck like that pic.twitter.com/zhAoUHD1mh
— SSJ4 goku 💫🐐 (@Dro2H) July 15, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने गले में अजगर को लपेटकर भीड़ के सामने करतब दिखा रहा है. शख्स सांप के मुंह वाले हिस्से को एक हाथ से पकड़कर दूसरे हाथ को हवा में लहराकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार करने लगता है. अचानक करतब दिखाते-दिखाते शख्स जमीन पर गिर जाता है, जिसके बाद टीम के लोग दौड़कर वहां आते हैं और उसके शरीर से सांप को हटाते हैं, फिर लोग युवक को पकड़कर हिलाते हैं, लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं होती है.