Viral Video: नकली मगरमच्छ बनकर पानी के खूंखार शिकारी को छेड़ता दिखा शख्स, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
मगरमच्छ ने किया शख्स को परेशान (Photo Credits: X)

Viral Video: मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का सबसे खूंखार शिकारी जानवर माना जाता है, जो पानी के भीतर और जमीन पर अपने शिकार का काम पल भर में तमाम करने के लिए जाना जाता है. ये मगरमच्छ किसी पर भी रहम नहीं खाते हैं और बड़े से बड़े शिकार को पल भर में मौत के घाट उतार देते हैं, इसलिए लोग उनसे दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी कई बार पानी के दैत्य से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं और इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें एक शख्स नकली मगरमच्छ (Fake Crocodile) बनकर असली मगरमच्छ को परेशान करता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो को @ThebestFigen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- पुरुषों के लंबे समय तक जीवित न रहने का एक और कारण... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 762k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Man Dragged By Crocodile: ओडिशा में शख्स को घसीट कर नदी में ले गया मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी नदी या तालाब के बाहर एक मगरमच्छ आराम फरमा रहा है, जबकि उसके बगल में उसकी तरह कपड़े पहनकर शख्स नकली मगरमच्छ बनकर उसे छेड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स बार-बार अपने हाथों से मगरमच्छ के पैर खींचता है, जबकि पानी का यह खूंखार शिकारी उसे नजरअंदाज करने की कोशिश करता रहता है. अगर मगरमच्छ को गुस्सा आ जाता तो शख्स को लेने के देने भी पड़ सकते थे, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि मगरमच्छ पलटवार के मूड़ में नहीं दिख रहा था.